Films On India Vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के क्रिकेट मैच का क्रेज हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है. ऐसे में आज एशिया कप 2022 (Aisa Cup 2022) के दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बीच ही हम आपके लिए लेकर आए हैं, उन चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट, जिनमें भारत और पड़ोसी मुल्क के बीच नफरत और मुहब्बत की मिसाल दिखाई गई है. खास बात ये है कि इस सूची में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान की कई फिल्में शामिल हैं.
गदर- एक प्रेम कथा
बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा की सुपरहिट फिल्म गदर- एक प्रेम एक ऐसी फिल्म रही, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत और प्यार दोनों दिखाया गया. एक तरफ हिंदी फिल्म सुपरस्टार सनी देओल पाकिस्तान की लड़की किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल के प्यार में पड़ जाते हैं. दूसरी ओर अमीषा के पिता रोल करने वाले दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी यानी असरफ अली सनी देओल से नफरत करते दिखे हैं.
भाग मिल्खा भाग
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की सुपरहिट फिल्म भाग मिल्खा भाग क्रिकेट के अलावा दौड़ के खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिस्पर्धा को दर्शाती है. डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ये फिल्म भारत के धांसू स्प्रिंटर रहे लीजेंड मिल्खा सिंह की बायोपिक है.
बजरंगी भाईजान
सुपरस्टार सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म बजरंगी भाईजान भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध पर बनी सबसे बेतरीन फिल्म में से एक है. इस फिल्म में दोनों देशों के बीच गजब की मुहब्बत की मिसाल पेश गई है. फिल्म में सलमान भारत में छूट गई एक बच्ची को उसके घर पाकिस्तान पहुंचाते हैं.
टाइगर जिंदा है
इस लिस्ट में सलमान खान की ये दूसरी फिल्म है. फिल्म टाइगर जिंदा है साल 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. सलमान की इस मूवी में भारत और पाकिस्तान के जासूस एक साथ मिलकर मिशन को अंजाम देते हैं, जो देखने लायक है. फिल्म के लास्ट में जब भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज एक साथ लहराते हैं तो उस सीन को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बॉर्डर
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर को भला कौन भूल सकता है. बॉर्डर अपने समय की सबसे धमाकेदार फिल्म है.
राजी
बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट और विकी कौशल की फिल्म राजी भी इस सूची शामिल है. इस फिल्म में आलिया ने एक भारतीय जासूस का किरदार अदा किया है, जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अहम योगदान दिया था.