IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के ये टीवी एड रहे हैं सुपरहिट, 'मौका-मौका' ने खूब मचाई थी धूम
India vs Pakistan: एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच आज देखने को मिलेगा. दोनों टीमें जब भी भिड़ती हैं कुछ चर्चित विज्ञापनों की याद ज़रूर आ जाती है.
Ind vs Pak Asia Cup 2022 T20I: भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच क्रिकेट मैच को हमारे देश में किसी त्योहार से कम नहीं समझा जाता. पिछले कुछ सालों में ऐसे मौके बेहद कम आए हैं, जब टीम इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट के मैदान पर आपस में भिड़ते हैं. आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाना है, इससे पहले हम आपको बता रहे हैं उन टीवी एड के बारे में, जो इंडिया और पाकिस्तान के मैच से संबंधित हैं.
मौका-मौका
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से मौका-मौका एड बनाया गया. ये टीवी विज्ञापन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर चली आ रही प्रतिस्पर्धा को दिखाता है. इस टीवी एड में मौका-मौका वाली धुन ने काफी धूम मचाई थी और आज भी इंडिया और पाक के मैच के दौरान ये विज्ञापन लोगों के जहन में आ जाता है. इस एड का सार यह कि पाकिस्तान भारत से वनडे वर्ल्ड कप में कभी भी जीत नहीं पाया है.
इस टीवी एड पर हुआ था विवाद
साल 2019 में क्रिकेट के महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक टीवी एड प्रसारित हुआ था. इस विज्ञापन में भारत को पाकिस्तान का अब्बू बताए जाने का उद्देश्य दिखाया गया था. दरअसल 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच फादर्स डे पर मुकाबला खेला गया था. हालांकि इस टीवी एड के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था.
मोसे ये मोह ना छूटे
आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप 2017 के दौरान भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर एक टीवी एड सामने आया. इस विज्ञापन में एक अमीर शख्स संसार के सारे मोह तो त्यागकर संन्यासी बनने की सोचता है, लेकिन जैसे ही उसे टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच की खबर लगती है, वैसे ही वह संन्यासी बनने का विचार टाल देता है. इस टीवी एड को #SabseBadaMoh के तहत जारी किया गया था.
Entertainment News Live: दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट, सलमान खान ने बदला फिल्म का नाम