Ind Vs South Africa: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में शतक जड़ खुद को और अपने फैंस को तोहफा दिया है. बीता दिन हर भारतीय ने जश्न मनाया. पति के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की. विराट हमेशा ही अपने मैच में कुछ ऐसा करते हैं कि वे वायरल हो जाते हैं. इस मैच में भी किंग कोहली ने 49वीं सैन्युएरी के साथ ही कुछ ऐसा किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान विराट ने वाइफ अनुष्का के गाने पर थिरकाए कदम
दरअसल, मैच के दौरान विराट कोहली अपनी पत्नि अनुष्का शर्मा के गाने ऐवईं ऐवईं पर डांस करते नजर आए थे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में किंग कोहली अनुष्का के गाने का हुक स्पेट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान हर कोई टीम इंडिया के लिए चीयर करता नजर आ रहा है.
किंग कोहली ने कॉपी किया शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप
इतना ही नहीं मैच के दौरान विराट कोहली ने शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप भी किया. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में कोहली शाहरुख का छैलया सॉन्ग गुंगनाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद कोहली किंग खान के गाने का सिग्नेचर स्टैप करते भी नजर आ रहे हैं.
पति के शतक पर खुशी से झूमी अनुष्का शर्मा
बता दें कि, 5 नवंबर को विराट कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन भी मनाया है. इस दौरान उन्होंने शतक जड़ने वालें सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. जहां मैैच के दौरान डांस कर विराट ने पत्नी अनुष्का को याद किया, तो वहीं अनुष्का ने भी विराट के 100वें रन पर खुशी से झूम उठी थीं. एक्ट्रेस ने विराट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'अपने जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट'. साथ ही पति पर प्यार लुटाते हुए अनुष्का ने एक दिल इमोजी भी बनाया हुआ है".