Independent India’s First Film Shehnai: हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. आजाद भारत का जश्न मनाने के लिए इस दिन बॉलीवुड ने एक फिल्म 'शहनाई' भी रिलीज की थी. ये फिल्म देशवासियों के दिलों में खास जगह रखती है, दरअसल ये आजाद भारत की पहली रिलीज फिल्म थी और इसे दर्शकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
आजादी के दिन रिलीज हुई शहनाई की कहानी क्या थी?
देश की आजादी के जश्न में सिनेमाघरों में जब 'शहनाई' गूंजी तो इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई थी. फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. बता दें कि फिल्म 'शहनाई' का निर्देशन पीएल संतोषी ने किया था. इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें किशोर कुमार ने अहम रोल प्ले किया था वे फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आए थे. फिल्म के अन्य कलाकारों में कुमकुम, इंदुमति, राधाकृषअम और रेहाना शामिल थे.
आजाद देश में रिलीज हुई पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही थी. इस फिल्म के संगीत की बात करें तो इसका म्यूजिक रामचंद्र ने दिया था. ये फिल्म 133 मिनट लंबी थी. फिल्म में किशोर कुमार ने भी पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था.फिल्म की कहानी जमींदार की बेटी इंदुमति और जमींदार ते मुंशी राधाकृष्ण के ईर्द-गिर्द घूमती है,
15 अगस्त 1947 को एक और फिल्म रिलीज हुई थी
देश की आजादी के देशइन शहनाई के अलावा एक और फिल्म मेरा गीत भी रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म को ऑडियंस का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मेरे गीत में सुशील कुमार और जूनियर नसीम ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दें कि उस साल 1947 में 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई लेकिन इनमें शहनाई, दो भाई, जुगनू सहित एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.