Hrithik Roshan की Fighter को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा एलान, दीपिका पादुकोण ने पोस्टर जारी कर दी जानकारी
Fighter Poster: वॉर और पठान के बाद, सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' के साथ एक और ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार हैं. 'फाइटर' कहानी है शमशेर पठानिया की जो इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना चाहता है
Fighter Poster: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' के साथ स्वतंत्रता दिवस का मेगा सेलिब्रेशन लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जबकि दर्शकों के बीच इस एक्शन एंटरटेनर को लेकर पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा सकती है.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 15 अगस्त की सुबह सुबह 10 बजे एक बड़ा एलान किया है, जिससे फाइटर के फैन्स की एक्साइटमेंट एक अलग ही लेवल पर पहुंच गई है. वहीं फिल्म में लीड रोल निभा रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर देशभक्ति की भावना वाला एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्ट के बाद अब दर्शक कल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हए कल सुबह 10 बजे एक बड़ा खुलासा किए जाने की तरफ इशारा किया है. पोस्टर के साथ उन्होंने आगे कैप्शन लिखा- "सुबह 10 बजे, कल....#SpiritOfFighter #SiddharthAnand @hrithikroshan...' स्वतंत्रता दिवस की सच्ची भावना को आगे बढ़ाते हुए ये अनाउंसमेंट फैंस को खुश करने वाला है. वॉर और पठान के बाद, सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' के साथ एक और ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार हैं. 'फाइटर' जिसे वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने बनाया है और सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया हैं और इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
ऐसी है फिल्म की कहानी
'फाइटर' कहानी है शमशेर पठानिया की जो कि एक एस्पायरिंग यंग मैन हैं और वह इंडियन एयर फोर्स जॉइन करना चाहता है जिसके लिए वह तैयारी करता है और इस दौरान उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अपनी लगन से वह एक हीरो के तौर पर उभरकर सामने आता है.