Independence Day 2024 Patriotic Movies: बॉलीवुड में कॉमेडी से लेकर रोमांस तक हर जॉनर में फिल्में बनती हैं, लेकिन हर जॉनर का अपना अलग फैनबेस है. पर जब बात देशभक्ति पर बनी फिल्मों की बात हो तो सारी ऑडियंस एक हो जाती है. हर किसी को देशभक्ति पर बनी फिल्में बहुत पसंद आती हैं. आज हम आपको ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस 15 अगस्त को देख सकते हैं.

  


1- रंग दे बसंती- 2006 में आई इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, आर माधवन जैसे स्टार्स हैं.
रंग दे बसंती नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.



2- केसरी- केसरी 2019 में आई थी. ये अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.



3- चक दे इंडिया- शाहरुख खान की ये फिल्म 2007 में आई थी. इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी और खूब पसंद की गई थी. फिल्म अमेजन प्राइम पर है. इसके अलावा एप्पल टीवी पर भी इस फिल्म को देख सकते हैं.


4- शेरशाह- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ये फिल्म 2021 में आई थी. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने फैंस को काफी इमोशनल कर दिया था. 



5- लक्ष्य- वॉर ड्रामा लक्ष्य में ऋतिक रोशन लीड और प्रीति जिंटा रोल में हैं. ये फिल्म 2004 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया था. इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसे आप नेटफ्लिक्स देख सकते हैं.


6- राजी- मेघना गुलजार की इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में थीं. फिल्म में वो अंडरकवर रॉ एजेंट बनी थीं. फिल्म की काफी सराहना हुई थी. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.



7- बॉर्डर- 1997 में आई ये फिल्म क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले, गाने, एक्टिंग सभी कुछ जबरदस्त थी. आज भी इस फिल्म की तगड़ी ऑडियंस है. फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.


8- सरदार उधम- विक्की कौशल की ये फिल्म 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आई थी. इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे. विक्की कौशल की एक्टिंग की भी बहुत तारीफ हुई थी. 



9- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक: ये फिल्म 2019 में आई थी और इस फिल्म ने विक्की कौशल के करियर को ऊचाईयों पर पहुंचा दिया था. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. इस फिल्म को आदित्य धर ने बनाया था. फिल्म अब जी 5 पर उपलब्ध हैं.



10- द लीजेंड ऑफ भगत सिंह- अजय देवगन की ये फिल्म अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे. फिल्म को राजकुमार संतोषी ने बनाया था.


ये भी पढ़ें- कभी खाने के लिए सामंथा के लिए नहीं थे पैसे, अब बढ़ा दी फीस, सिटाटेड के लिए ली करोड़ों में किया चार्ज