Independence Day Special: 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए खास होता है. आजादी का जश्न लोग धूमधाम से मनाते हैं. हर कोई अपने अपने तरीके से आजादी का जश्न मनाते हैं. एंटरटेनमेंट के शौकीन लोगों के लिए मेकर्स इस फिल्में रिलीज करते हैं. जिनमे से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं तो वहीं कुछ फ्लॉप साबित हुई हैं. आज हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.


शोले
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी की फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. 2-3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. खास बात ये है कि ये फिल्म 1 साल तक सिनेमाघरों पर टिकी रही थी. इतना ही नहीं मुंबई के एक सिनेमाघर में ये फिल्म 5 सालों तक लगी रही थी.



तेरे नाम
सलमान खान की तेरे नाम 15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई थी. सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनीं तेरे नाम ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सलमान खान ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से हर किसी को इमोशनल कर दिया था. सलमान का ऐसा अवतार देख एक बार को हर किसी की आंख में आंसू आ गए थे. तेरे नाम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंडिया में इसने 15.14 करोड़ का कलेक्शन किया था.



बचना ऐ हसीनों
रणबीर कपूर की बचना ए हसीनों 15 अगस्त 2008 को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ तीन एक्ट्रेसेस लीड रोल में नजर आईं थीं. रणबीर और दीपिका की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म का इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.57 करोड़ था.


एक था टाइगर
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 198.78 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 320 करोड़ था.


ये भी पढ़ें: Aishwarya संग Divorce पर Abhishek Bachchan ने तोड़ी चुप्पी