Ajay Devgn Celebrates Independence Day On Bhola's Set: भारत आज आजादी का जश्न मना रहा है और देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने क्रू मेंबर्र को तिरंगे के ब्रॉच लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'भोला' के सेट पर नजर आ रहे हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सेट पर स्पॉट दादा से लेकर कैमरा मैन, एक्टर, डायरेक्टर सहित लगभग सभी ने अपने कपड़ों पर तिरंगे का ब्रॉच लगाया हुआ है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, ''आजादी के 75 साल, हम में से प्रत्येक के लिए खुशी और गर्व का क्षण. हम ताकत से ताकत की ओर बढ़ें. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'' इसके साथ अजय ने हैशटैग में हर घर तिरंगा का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: Tabu Bhola Shooting: 'भोला' के सेट पर चोटिल हुईं अभिनेत्री तब्बू, शूटिंग के दौरान हुआ ये हादसा
फिल्म में नज़र आने वाले हैं ये सितारे
‘भोला’ (Bhola) में अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) के अलावा एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), शरद केलकर (Sharad Kelkar) और संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी नज़र आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म को अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे हैं, जो साल 2023 में रिलीज हो सकती है. बहरहाल, वहीं अगर बात तब्बू की करें तो वो हाल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) में नज़र आईं हैं. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.
यह भी पढ़ें: Border देखने के बाद सेना में भर्ती होना चाहता था ये 'दबंग' एक्टर, अब फिल्मों के जरिए कर रहा देश की सेवा!