नई दिल्ली: आज भी जब कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन करे या फिर स्कूल में कोई सोलिब्रेशन हो... देशभक्ति के गानें इन अवसरों पर एक अलग ही माहौल बना देते हैं. देश भर में 72 वें स्वतंत्रता की धूम है. हर तरफ तिरंगा और देशभक्ति के गीतों के साथ सभी इस जश्न को मना रहे हैं. ऐसे में इस जश्न को दोगुना करने के लिए हम आपके लिए हैं देशभक्ति के कुछ ऐसे गाने जिन्हें इस खास अवसर पर सुनने के बाद आपको गर्व महसूस होगा. गाने के म्यूजिक और लीरिक्स ऐसे हैं कि किसी की भी आंखे गर्व से नम हो जाएं. सदाबहार गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' से लेकर आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' के गाने 'ए वतन' जो आपके अंदर देशभक्ति की भावना को छू लेंगे.


1. ऐ वतन (राज़ी):



2. शुभ दिन (परमाणु):



3. जागा हिन्दुस्तान (गोल्ड):



4. मां तुझे सलाम (ए आर रहमान):



5. चक दे इंडिया: (चक दे इंडिया):



6. जो देश है तेरा (स्वदेश):



7. रंग दे बसंती (रंग दे बसंती):



8. संदेशे आते हैं (बॉर्डर):



9. ऐ मेरे वतन के लोगों (लता मंगेश्कर):



10. कंधों से मिलते हैं कंधे (लक्षय):