Independence Day Movie Releases Highlights: 'स्त्री 2' ने पूरा किया कमाई का अर्धशतक, 'वेदा' और 'खेल खेल में' का ऐसा रहा हाल
Independence Day Movie: 15 अगस्त के मौके पर बॉलीवुड में महाक्लैश हुआ. स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा तीनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुईं.
LIVE
![Independence Day Movie Releases Highlights: 'स्त्री 2' ने पूरा किया कमाई का अर्धशतक, 'वेदा' और 'खेल खेल में' का ऐसा रहा हाल Independence Day Movie Releases Highlights: 'स्त्री 2' ने पूरा किया कमाई का अर्धशतक, 'वेदा' और 'खेल खेल में' का ऐसा रहा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/4abf4ae6994ea0c48ecce2eb3cffb2161723648824812355_original.jpg)
Background
Independence Day Movie Releases Highlights: 15 अगस्त बॉलीवुड के लिए बहुत खास होने वाला है. इस दिन 1-2 नहीं बल्कि तीन फिल्मों का क्लैश हुआ. तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इन तीनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट हैं. खास बात ये है कि सभी का जॉनर बिल्कुल अलग है. जहां स्त्री 2 हॉरर-कॉमेडी फिल्म है तो वहीं वेदा एक्शन से भरपूर हैं. तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. आइए आपको इन तीनों फिल्मों के बारे में बताते हैं.
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है. मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देकर इसे 14 अगस्त की रात 9:30 बजे रिलीज कर दिया है. स्त्री 2 का पहला शो 14 अगस्त की रात को ही शुरू हो गया है. जिसकी वजह से एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने बाज मार ली है. रिपोर्ट्स की माने तो स्त्री 2 बाकी दो फिल्मों को मात देने वाली है.
खेल खेल में
अक्षय कुमार की ये फिल्म मल्टीस्टारर है. इसमें अक्षय के साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, वाणी कपूर, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है जिनका एक रीयूनियन होता है जिसमें वो एक ऐसा गेम खेलते हैं जिसमें सारे पतियों की पोल खुलना शुरू हो जाती है. उसके बाद क्या होता है ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.
वेदा
जॉन अब्राहम हर बार अपनी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. वेदा में जॉन के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी काफी इंप्रेस करने वाली है. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर ली है.
Independence Day Movie Releases Live: 'स्त्री 2' ने की बंपर कमाई, 'वेदा' और 'खेल खेल में' ने भी पकड़ी थोड़ी रफ्तार
सैक्निल्क पर उपबल्ध अभी तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'स्त्री 2' की टोटल कमाई 54.35 करोड़ हो चुकी है. तो वहीं 'वेदा' की कमाई भी 6.70 करोड़ पहुंच चुकी है. कमाई के मामले में सबसे पीछे रही अक्षय कुमार की 'खेल खेल में', जिसने अभी तक 5 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, शनिवार और रविवार को इन दोनों की फिल्मों की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.
Independence Day Movie Releases Live: 'स्त्री 2' ने 'गदर 2' का रिकॉर्ड भी किया ब्रेक
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले दिन 46 करोड़ की कमाई कर 'गदर 2' का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. सनी देओल की फिल्म ने 40.1 करोड़ कमाए थे. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भी 'स्त्री 2' ने ब्रेक कर दिया है. पेड प्रीव्यू वाली कमाई जो 8.35 करोड़ थी, उसे भी जोड़ लें तो फिल्म की टोटल कमाई 54.35 करोड़ हो चुकी है.
Independence Day Movie Releases Live: अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' ने भी बढ़ाई रफ्तार, अंदर किए इतने करोड़
अक्षय कुमार, एमी विर्क, तापसी पन्नू और वाणी कपूर की फिल्म 'खेल खेल में' ने अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के होने के बावजूद धीमी शुरुआत की है. 'स्त्री 2' देखने वाले दर्शक ज्यादा होने की वजह से भी फिल्म देखने वालों की भीड़ कम रही. हालांकि, फिल्म के हालिया कलेक्शन की बात करें तो उसमें सकारात्मक इजाफा होता दिखा है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 4.53 करोड़ की कमाई कर ली है.
Independence Day Movie Releases Live: 'वेदा' ने पकड़ी रफ्तार, कमा लिए इतने करोड़
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'वेदा' ने अभी तक 6.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा अभी शुरुआती है. फाइनल आंकड़े आने तक फिल्म की कमाई में और इजाफा हो सकता है.
Independence Day Movie Releases Live: 'स्त्री 2' ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
सैक्निल्क पर उपलब्ध हाल के डेटा के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने अभी तक 45.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पेड प्रिव्यू से फिल्म ने कल पहले ही 8.35 करोड़ कमाए थे. इस हिसाब से फिल्म ने अभी तक 53.9 करोड़ की कमाई कर ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)