ऐसा ही एक नाम है एक्टर अर्जुन रामपाल हैं. अर्जुन रामपाल को हम पहली बार ऑनस्क्रीन एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते देखेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं असल जिंदगी में भी अर्जुन रामपाल का भारतीय सेना से रिश्ता है. अर्जुन रामपाल के नाना इंडियन आर्मी में एक ब्रिगेडियर थे. उनके नाना का नाम गुरदयाल सिंह था. अर्जुन के नाना ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह ने आजादी के बाद सेना के लिए पहली artillery gun डिजाइन की थी. हालांकि उनके पिता या दादा का इस फील्ड से कोई नाता नहीं था.
अर्जुन रामपाल एक गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी स्कूलिंग नासिक से हुई है. शादी के कुछ वक्त बाद उनके माता-पिता अलग हो गए थे जिसके बाद वो अपनी मां के साथ ही रहे थे. वो उसी स्कूल में पढ़ा करते थे जिसमें उनकी मां बतौर टीचर पढ़ाया करती थी.
अर्जुन रामपाल भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 'पलटन' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन जे पी दत्ता कर रहे हैं और वो इस फिल्म के साथ 12 वर्षो बाद वापसी कर रहे है. इससे पहले उनके निर्देशन में बनी अंतिम फिल्म 'उमराव जान' थी. फिल्म में जैकी श्रॉफ, सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे , सिद्धार्थ कपूर जैसे कई दमदार एक्टर्स हैं. साथ सेना पर लड़ रहे इन जवानों को हिम्मत देती उनकी पत्नियों के किरदार में ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़ और मोनिका गिल जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.