देश की आज़ादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हमारा मुल्क फिरंगियों की गुलामी की ज़जीरों से आज़ाद हुआ था. इस लड़ाई में भाग लेने वाले हर उस इंसान का सपना था कि हमारा देश एक ऐसा राष्ट्र बने जहां लोकशाही हो, जो देश धर्मनिर्पेक्ष और पंथनिर्पेक्ष हो. जहां हर एक देशवासियों की अपनी गरिमा हो और सम्मान हो और वह ताजिंदगी गर्व से सिर उठा कर अपनी जिंदगी जी सके. आज वो तारीख फिर लौट कर आई है, जिस दिन हमारा देश गुलामी के बेड़ियों को तोड़ कर आजाद हुआ था. उस तारीख 15 अगस्त 1947 को आज 72 साल पूरे हो गएं.
जैसा कि यह दिन हर भारतीय नागरिकों के लिए देश की अखंडता और गौरव का प्रतीक है. इस ओज से भरी उमंग को अक्सर लोग संगीत से जोड़ कर अपनी देशभक्ति की भावना जाहिर करते हैं. लता मंगेशकर से लेकर ए आर रहमान तक संगीत से जुड़ी ऐसी कई हस्तियों ने अपनी गायीकी के माध्यम से इस दिन को खास तौर पर मनाने का जरिया दिया है. इन गानों को गुनगुना कर हर वो शख्स अपने अंदर देशभक्ति की भावनाओं को भर कर इस दिन को जी लेना चाहता है. आइए आपको बताते हैं वो कौन से ऐसे गाने हैं जिन्हें आज के दिन हर हिन्दुस्तानी सुनना पसंद करेगा.
- ए आर रहमान का प्रसिद्ध देशभक्ति गाना 'मां तुझे सलाम' को आज शायद ही कोई हिन्दुस्तानी भुला पाएगा. इस गाने की धुन हर देशभक्त के रोंगटे खड़े करने पर मजबूर कर देती है.
- बेहतरीन धुनों से सजे 'दी लीजेंड ऑफ भगत सिंह' फिल्म का मशहूर गाना 'मेरा रंग बे बसंती चोला' देशभक्ति का जोश भर देने वाला है. मर कर भी जीने वाले भारत के तीन लाल भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू पर फिल्माया यह गाना उनकी शहादत को हमेशा याद दिलाता रहेगा.
- फिल्म 'केसरी' के उस मशहूर गाने 'तेरी मिट्टी' का यहां जिक्र करना बेहद जरीरू है क्योंकि 36 सिख रेजमेंट की वीरता और साहस पर फिल्माए गए इस गाने को सुनने और देखने के बाद हर देश भक्त की आंखों उन 36 सिख सिपाहियों की शहादत पर नम हो जाएंगी जिन्होंने आक्रांताओं से सारागढ़ी में डट कर देश की रक्षा की थी.
- फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन' उन गुमनाम रह कर देश की सेवा करने वालों को देशभक्तों की कुर्बानियों को याद दिलाता है, जिसे आज के दिन हर देशभक्त याद करना चाहेगा.
- 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में देश की रक्षा की लिए अपनी कुर्बानी देने वाले जवानों को सलाम करता ये गाना हमेशा उन शहीदों की याद दिलाता रहेगा.
- अंत में उस गाने को कैसे नजर अंदाज़ किया जा सकता है. जिसे देशभक्ति गानों में सबसे सम्मान की नज़रों से देखा जाता है. इस गाने को सुन कर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की भी आखों में आंसू आए थे. वह देशभक्ति गीत है 'ऐ मेरे वतन के लोगों' जिसे भारत रत्न लता मंगेश्कर ने गाया था.