Birth Anniversary Inder Kumar: 'घूंघट में चेहरा आपका...' ये रोमांटिक गाना तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को जिस एक्टर पर फिल्माया गया था उनका नाम इंदर कुमार था. इंदर कुमार ने 90's में कई फिल्में की और फिर एकता कपूर का सुपरहिट शो भी किया. फिर भी उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसके वो हकदार हुआ करते थे.


इंदर कुमार ने सलमान खान के साथ काफी फिल्में कीं. इंदर कुमार को सलमान का अच्छा दोस्त भी माना जाता था. इंदर कुमार की आज 50वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.




कौन थे इंदर कुमार?


26  अगस्त 1973 को राजस्थान के जयपुर में इंदर कुमार सरफ का जन्म हुआ था. इंदर कुमार राजस्थानी परिवार से बिलॉन्ग करते थे और हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. इंदर कुमार ने सेंट जेवियर हाई स्कूल से  हुई थी लेकिन उनका मन हमेशा थिएटर्स की तरफ भागता था. इंदर कुमार अपना मेंटर राजू करिया को मानते थे जिन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने और टिकने में काफी मदद की थी.


इंदर कुमार ने साल 2003 में राजू करिया की बेटी सोनल करिया से शादी की थी जिनसे कुछ महीने के बाद वो अलग हो गए थे लेकिन उन्हें एक बेटी खुशी हुईं. इंदर कुमार ने एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को भी डेट किया लेकिन बाद में कमलजीत कौर से शादी की लेकिन इनसे भी 2 महीने के बाद तलाक ले लिया था. साल 2013 में इन्होंने पल्लिवी के साथ शादी की जिनसे इन्हें एक और बेटी भावना हुईं. 




इंदर कुमार की फिल्में


साल 1996 में फिल्म मासूम से इंदर कुमार ने बॉलीवुड डेब्यू किया. इन्होंने लगभग 20 फिल्में कीं जिनमें 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'गज गामिनी', 'मां तुझे सलाम' जैसी फिल्में हिट रहीं.


वहीं साल 2002 में ही इंदर कुमार एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मीहिर वीरानी का रोल प्ले किए थे लेकिन कुछ महीनों के बाद ये हट गए थे और रोनित रॉय ने इन्हें रिप्लेस किया था. कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद इंदर कुमार साल 2009 में सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड से वापसी किए थे और वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.



इंदर कुमार की मौत कैसे हुई थी?


साल 2014 में इंदर कुमार पर रेप का आरोप लगा था. एक 22 साल की लड़की ने उनके ऊपर आरोप लगाया था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद इंदर कुमार का फिल्मी करियर खराब हो गया था. वो जेल से छूटे लेकिन उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.


ऐसा बताया जाता है कि इंदर कुमार आखिरी दिनों में काफी डिप्रेस्ड रहने लगे ते. 28 जुलाई 2017 को मुंबई वाले घर में ही इंदर कुमार को हार्ट अटैक आया और इसी दिन उनका निधन हो गया था. इंदर कुमार की डेथ महज 43 साल की उम्र में हुई थी.


यह भी पढ़ें: 'फैशन' से लेकर 'चांदनी बार' तक महिलाओं पर बनी मधुर भंडारकर की ये 5 फिल्में हैं जबरदस्त, ओटीटी पर फटाफट निपटा डालें