India at Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- यहां Box Office नहीं सिर्फ सिनेमा की होती है बात
India at Cannes Film Festival: करीब 8 बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली बार भारत सरकार की ओर से इस फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
India at Cannes Film Festival: नवाजुद्दीन सिद्दीकी नौवीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं. करीब 8 बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली बार भारत सरकार की ओर से इस फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने 17 मई को रेड कार्पेट पर वॉक किया. जो बात उनके लिए और भी खास बनाती है वह यह है कि वह 19 मई को वहां अपना जन्मदिन मनाएंगे.
उन्होंने कहा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खास होता है. मेरे जन्मदिन पर हो या किसी और दिन. मैंने अपने पांच-छह जन्मदिन कान्स में बिताए हैं क्योंकि यह हर साल लगभग एक ही समय पर आयोजित किया जाता है. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो इस तरह जन्मदिन मनाता है. यह एक सामान्य दिन की तरह है.”
इस महोत्सव की उनकी सबसे पुरानी याद तब है जब उनकी दो फिल्में- 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मिस लवली' ने वहां (दोनों 2012) पहुंची थी. उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी इतना नहीं सोचा था कि मैं एक दिन कान्स जाऊंगा जब मैंने शुरुआत की थी. यह सिनेमा का मक्का है, वहां चारों तारफ अच्छे सिनेमा की बात होती है, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात नहीं होती है. हम जो कलेक्शन की बातें कर कर के सिनेमा देख रहे हैं ना आज कल? वहां उसकी बात नहीं होती.”
View this post on Instagram
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हमारी अधिकांश अच्छी फिल्मों को हमारे देश में पर्याप्त रूप से नहीं देखा जाता है, लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में एक स्क्रीनिंग या पुरस्कार की चर्चा हो रही है?
इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "हमारे यहां तब भी नोटिस नहीं करते हैं, भले ही फिल्मों को बाहर पहचान मिल जाए. उसके बाद भी हमारे यहां उस तरह की फिल्म्स को स्क्रीनिंग नहीं मिलती. मेरी एक फिल्म 'नो लैंड्स मैन' है. यह सिडनी फिल्म फेस्टिवल में जा रही है. क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म उस फिल्म को लेने के लिए तैयार नहीं है? यह इतनी अच्छी फिल्म है. सिनेमा में रिलीज करना तो दूर की बात है. मैं बहुत निराश महसूस कर रहा हूं."
ये भी पढ़ें:-
Cannes 2022: मोनोक्रोम गाउन में दिख रही तमन्ना भाटिया का कान्स फेस्टिवल लुक हुआ आउट