न संजय लीला भंसाली, न राजकुमार हिरानी...इस डायरेक्टर के थे दुनियाभर में चर्चे, इन 3 फिल्मों की वजह से मिली खूूब पॉपुलैरिटी
Satyajit Ray Best Movies: भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक दिग्गज रहे हैं. उनमें से एक थे सत्यजीत रे जिनका निर्देशन कमाल का था और ऐसा काम अभी तक किसी निर्देशक में देखने को नहीं मिला है.
Satyajit Ray Best Movies: जब भी भारतीय सिनेमा में बेस्ट डायरेक्टर की बात होती है तो पुराने डायरेक्टर्स में यश चोपड़ा, बी आर चोपड़ा, हृषिकेश मुखर्जी, मनमोहन देसाई जैसे फिल्म निर्देशकों की बात होती है. अगर 90's की तरफ आओ तो संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर्स के नाम आते हैं. लेकिन एक ऐसे निर्देशक और लेखक थे जिन्हें पूरी दुनिया जानती थी और उनका नाम सत्यजीत रे है.
सत्यजीत रे बंगाली फिल्म डायरेक्टर थे जिन्होंने कई प्लेज, फिल्में और दूसरे नाटक लिखे. उन्हें बनाया और उनके निर्देशन का स्टाइल भी हमेशा अलग रहा. बताया जाता है कि सत्यजीत रे ने इतने सारे इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं जो आज तक किसी भारतीय ने नहीं जीते. सत्यजीत रे की 3 फिल्मों पर बात करेंगे जो सबसे अलग थीं.
सत्यजीत रे की 3 बेहतरीन फिल्में
सत्यजीत रे ने साल 1955 में पहली फिल्म बनाई थी जिसे इंटरनेशनल प्राइज मिला और ये 1956 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में भी गई थी. साल 1991 में इन्होने आखिरी फिल्म 'आगंतुक' बनाई थी और ये उनकी बेहतरीन फिल्म थी जो उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. यहां आपको उनकी 3 सबसे बेहतरीन फिल्में बताते हैं.
'पाथर पंचाली'
सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म पाथर पंचाली साल 1955 में आई थी. ये फिल्म इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज की गई थी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध भी है. इस फिल्म में एक गरीब लड़के की कहानी दिखाई गई जो दुनियाभर में पसंद की गई. यही फिल्म 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' 1956 के लिए गई थी.
'नायक: द हीरो'
सत्यजीत के निर्देशन में बनी फिल्म 'नायक द हीरो' एक ट्रेन पर शुरू होकर वहीं खत्म हो जाती है. ये फिल्म भी बंगाली और इंग्लिश में रिलीज की गई थी. ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है और ये सत्यजीत रे की बेहतरीन फिल्मों में एक थी.
'आगंतुक'
साल 1991 में आई फिल्म आगंतुक भी सत्यजीत रे के निर्देशन में ही बनी थी. इस फिल्म में उत्पल दत्त लीड रोल में नजर आए थे और ये फिल्म यूट्यूब पर भी उपलब्ध जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Kiara Advani की इन फिल्मों को अब तक नहीं देखा? फटाफट ओटीटी पर निपटा डालें, वरना होगा पछतावा