India Box Office Report May 2024: मई 2024 में भारतीय बॉक्स ऑफिस कैसा रहा. किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी. मई 2024 में रिलीज हुई फिल्मों की टोटल कमाई कितनी हुई. ऐसे ही और कुछ अन्य सवालों के जवाब आइए आपको विस्तार से देते हैं.
मई में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 सबसे जयादा कमाने वाली फिल्में
मई 2024 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर किन 10 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है इस पर एक नजर डालते हैं. इसमें साउथ की बेहतरीन फिल्मों का भी दबदबा देखने को मिला है. इनमें अरनमनई 4 (85 करोड़ रुपये), गरुड़न (65 करोड़ रुपये), गुरुवायुरम्बाला नदायिल (60 करोड़ रुपये) श्रीकांत (56 करोड़ रुपये), टर्बो (45 करोड़ रुपये) मिस्टर एंड मिसेज माही (45 करोड़ रुपये) किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द अपेक्स (29 करोड़ रुपये), नाच ग घुमा (27 करोड़ रुपये), स्टार (24 करोड़ रुपये) और झमकुड़ी (24 करोड़ रुपये) शामिल है.
2024 (जनवरी-मई) की सभी भाषाओं की फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑरमैक्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से लेकर मई 2024 तक में भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 3,791 करोड़ रुपये की कमाई की है. जनवरी में टोटल कलेक्शन 934 करोड़ रुपये, फरवरी में 685 करोड़ रुपये, मार्च में 1004 करोड़ रुपये, अप्रैल में 460 करोड़ रुपये और मई में टोटल कलेक्शन 708 करोड़ रुपये रहा.
सभी वर्जन में 2024 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में
मई 2024 में (जनवरी-मई) में जिन फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सभी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई की उन फिल्मों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' 243 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले नंबर पर है.
इसके बाद हनु-मैन (240 करोड़ रुपये), शैतान (178 करोड़ रुपये), मन्जुमेल बॉयज (170 करोड़ रुपये), गुंटूर कारम (142 करोड़ रुपये), गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर (136 करोड़ रुपये), आडुजीवितम: द गॉट लाइफ (104 करोड़ रुपये), आवेशम ( 101 करोड़ रुपये), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (99 करोड़ रुपये) और क्रू (98 करोड़ रुपये) शामिल है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का दबदबा, मलयालम-तेलुगु बराबर
अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भाषाओं के हिसाब से देखें तो सबसे जयादा लैंग्वेज शेयर हिंदी फिल्मों का रहा. 2024 (जनवरी-मई) में टोटल कलेक्शन में हिंदी फिल्मों का कलेक्शन 33 फीसदी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों का क्लेलशन 19-19 फीसदी, तमिल फिल्मों का 13 फीसदी, हॉलीवुड का 9 फीसदी, मराठी का 3 फीसदी और अन्य भाषाओं की फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 फीसदी रहा.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस रिपोर्ट कार्ड में मई में रिलीज हुई फिल्मों के केवल मई तक के कलेक्शन को ही शामिल किया गया है. मई में रिलीज हुई कई फिल्में अब तक सिनेमाघरों में बनी हुई है हालांकि उनके जून के कलेक्शन के आंकड़े नहीं लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिया PM मोदी और मेलोनी के सेल्फी वीडियो पर ऐसा रिएक्शन, कहा- इस बात में कोई शक नहीं है कि...'