India Lockdown: हमारे देश ने कोविड-19 (Covid-19) लॉकडाउन के दौरान बहुत मुश्किलों और दर्द का सामना किया था. मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की अपकमिंग फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ के जरिए स्क्रीन पर एक बार फिर लॉकडाउन की भयवहता से जनता रूबरू होगी.


यह फिल्म 2 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को महामारी के दौरान शूट किया गया था. ‘इंडिया लॉकडाउन’ में चार कैरेक्टर्स की कहानी और 2020 में लॉकडाउन से निपटने की उनकी जर्नी को बयां किया गया है.फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद एक सेक्स वर्कर मेहरुन्निसा की भूमिका निभा रही हैं. उनका ट्रैक लॉकडाउन फेज के दौरान सेक्सवर्कर्स की दुर्दशा की कहानी बयां करता है. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान  श्वेता ने अपनी भूमिका के बारे में बताया. साथ ही ये भी शेयर किया कि इस रोल लिए उन्होंने कैसे तैयारी की थी.


कॉमिक रिलीफ देगा कैरेक्टर


अपने रोल के बारे में बात करते हुए, श्वेता बसु प्रसाद ने कहा, "कोई भी रोल अनकंवेन्शनल है. दिन के अंत में, वे वही करते हैं जो वे करते हैं, एक कैरेक्टर को ह्यूमन इमोशन से रिलेट होना चाहिए. वे वास्तव में सभी इंसान हैं - चाहे वह एक वकील का मेरा कैरेक्टर हो क्रिमिनल जस्टिस में या द ताशकंद फाइल्स में जर्नलिस्ट का रोल हो. हमारे सभी कैरेक्टर्स ह्यूमन इमोशनंस के रिप्रेजेंटेशन हैं.अगर आप किसी सेक्स वर्कर को चित्रित करने वाली फिल्म देखते हैं, तो उन्हें अक्सर 'बेचारी' के रूप में दिखाया जाता है. हमें अक्सर यह एहसास होता है. मेरा कैरेक्टर एक कॉमिक रिलिफ देगा जो इसकी सेटिंग और उसके काम के काफी विरोधाभासी है. लेकिन यह एक सचेत एफर्ट था क्योंकि मैं चाहती था कि लोग उसे एक इंसान के रूप में देखें और उसके काम को हावी न होने दें.


 






कैरेक्टर के लिए कैसे रिसर्च की?


अपने कैरेक्टर के लिए कैसे रिसर्च की थी इस बारे में बात करते हुए, श्वेता बसु प्रसाद ने कहा, "रिसर्च के लिए, मधुर (भंडारकर) सर और मैं मुंबई, कमाठीपुरा में रेड लाइट एरिया में गए. मैंने वहां कुछ सेक्स वर्कर्स से बात की, और उन्होंने बताया मुझे उनकी लाइफ के बारे में बहुत सी बातें बताई जो मैं शेयर नहीं कर सकती. मैं वहां नौकरी पर थी, मैं वहां उनकी स्टडी करने गई थी. मैंने उनके तौर-तरीकों, उनके लिंगो, उनके मेकअप करने के तरीके, यहां तक ​​कि जिस तरह से वे खुद को आईने में देखते हैं, जिस तरह से वे बैठते हैं और जमीन पर बैठते हैं, और भी बहुत कुछ. मुझे वह सब बनाना था. जब मैं उनके साथ बातचीत कर रही था, तो मुझे लगा कि वे आपके और मेरे जैसे ही इंसान हैं. बस फर्क इतना ही है कि उनका काम अलग है. वे कुछ अलग करके अपना गुजारा कर रहे हैं - बस इतना ही. इसलिए मैंने अपने किरदार पर ज्यादा मेहनत की, न कि वह जो काम करती हैं.''


इंडिया लॉकडाउन का सब्जेक्ट आया था बहुत पसंद


श्वेता आगे कहती हैं, "मुझे इंडिया लॉकडाउन का सब्जेक्ट बहुत पसंद आया था. मुझे लगता है कि इस तरह की ऐतिहासिक घटना का डॉक्यूमेंटेशन बहुत जरूरी है. इंडिया लॉकडाउन 2020 का ट्रॉमा नहीं है, बल्कि ये फिल्म ह्यूमन इमोशन की याद दिलाती है. यह दिखाती है कि जीवन कैसे कुछ भी हो सकता है." और एक वायरस ग्लोबली दुनिया को प्रभावित कर सकता है. एक मानव जाति के रूप में, हम इससे बचते रहना होगा."






कब और कहां होगा ‘इंडिया लॉकडाउन’ का प्रीमियर


‘इंडिया लॉकडाउन’ में प्रतीक बब्बर, अहाना कुमरा, साई ताम्हणकर और श्वेता बसु प्रसाद सहित कई अन्य कलाकार हैं. ये फिल्म कोरोनावायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों की कहानियां सुनाती है. ‘इंडिया लॉकडाउन’ का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है और फिल्म का निर्माण भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गडा और अक्षय जयंतीलाल गडा ने किया है. ‘इंडिया लॉकडाउन’ का प्रीमियर Zee5 पर 2 दिसंबर को होगा.


यह भी पढ़ें- 'मेरे हाथ में पिस्टल होती तो मैं उसे गोली मार देता' जानें नादव लैपिड को लेकर किसने कही ये बात