Malaika Arora Dance: जब स्टेज पर डान्स के लिए Malaika Arora को 10 लड़कों ने घेर कर किया चैलेंज
India's Best Dancer 2: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 का एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

India's Best Dancer 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन पिछले काफी दिनों से वो अपने डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 (India's Best Dancer 2) के चलते सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस कभी यहां सभी को अपने ग्लैमरस अंदाज से घायल करती हुई नजर आती हैं तो कभी अपने डांस मूव्स से सबको दिवाना करती हुई फिरती हैं. शो के मेकर्स मलाइका से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है, जिसे ऑडिएंस काफी ज्यादा पसंद करती है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल यूट्यूब की दुनिया में आग लगा रहा है.
ये वीडियो वैसे तो 8 दिसंबर का है लेकिन इसे देखने वाले अब तक इसे देखकर अपनी आंखें सेंक रहे हैं. वजह मलाइका की मदहोश कर देने वाली अदाएं और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के गाने पर उनका जबरदस्त डांस.
दरअसल सोशल मीडिया पर मलाइका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मलाइका, अर्जुन कपूर की फिल्म 'इशकजादे' के गाने 'हुआ छोकरा जवां' पर डांस करती नजर आ रही हैं. मलाइका के साथ सलमान युसुफ खान और पुनीत पाठक भी नजर आ रहे हैं. ग्रे कलर के गाउन में मलाइका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं डांस के दौरान उनके एक्सप्रेशेन्स भी बेहद कमाल के हैं.
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 इन-दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां एक तरह कंटेस्टेंट जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं, भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने कॉमेडी अंदाज से शो को होस्ट कर रहे हैं, तो वहीं जज के तौर पर मलाइका अरोड़ा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस की जोड़ी भी ग्लैमर, फन और डांस का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस शो में आए दिन बॉलीवुड स्टार्स गेस्ट के तौर पर आते हैं और दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

