'अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो...' India Vs Bharat विवाद पर जैकी श्रॉफ ने किया रिएक्ट
Jackie Shroff Reaction: जैकी श्रॉफ ने इंडिया वर्सेज भारत को लेकर हो रही बहस पर अपनी राय रखी है. उन्हें जी20 समिट के डिनर के लिए इनवाइट किया गया है.
India Vs Bharat: देश में इस समय एक मुद्दा गरमाया हुआ है. वो है देश का एक ही नाम हो और वो नाम हो- भारत. इस मुद्दे पर हर जगह बहस छिड़ी हुई है. हर कोई अपनी राय रख रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इस पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हट रही है. पहले अमिताभ बच्चन का इस पर रिएक्शन आया था और अब जैकी श्रॉफ ने इस पर रिएक्ट किया है.
जी20 समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. इस समिट में कई सेलेब्स को डिनर के लिए इनवाइट किया गया है. उसमें से एक जैकी श्रॉफ भी हैं. जैकी श्रॉफ को राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के डिनर का इनविटेशन 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
जैकी श्रॉफ ने किया रिएक्ट
मीडिया से बातचीत करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा-अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो यह कोई बुरी बात नहीं है. कोई ना चलो इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है. मेरा नाम जैकी है मुझे कोई जॉकी बोलता है कोई जेकी बोलता है. मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं लेकिन मैं नहीं बदलूंगा. हम कैसे बदलेंगे. नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे.
#WATCH राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, "अगर भारत को भारत कहा जा रहा है, तो यह कोई बुरी बात नहीं है..." (05.09) pic.twitter.com/YO2Yx2fjZ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2023
विष्णु विशाल ने किया रिएक्ट
तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- इस शूट लोकेशन से गहराई में सोच रहा हूं. क्या???? नाम बदला ???? लेकिन क्यों???? ये हमारे देश को प्रगति और अर्थव्यवस्था में कैसे मदद करेगा? ये सबसे अजीब खबर है जो मैंने हाल ही के दिनों में सुनी है. इंडिया हमेशा से भारत था. हम अपने देश को हमेशा से इंडिया और भारत से जानते हैं. अचानक से इंडिया को अलग क्यों कर दिया.
Thinking deep from this shoot location…
— VISHNU VISHAL - VV (@TheVishnuVishal) September 5, 2023
Wat ??????
name change ????
But why?????
How does this help our country’s progress and its economy?
This is the strangest news ive come accross in recent times…
India was always bharat…
We always knew our country as INDIA AND… pic.twitter.com/4X6Y8XbrL6
बता दें कि संसद के 18-22 सितंबर तक होने वाले विशेष सेशन में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव आने की संभावना है.