India Vs Bharat: देश में इस समय एक मुद्दा गरमाया हुआ है. वो है देश का एक ही नाम हो और वो नाम हो- भारत. इस मुद्दे पर हर जगह बहस छिड़ी हुई है. हर कोई अपनी राय रख रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इस पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हट रही है. पहले अमिताभ बच्चन का इस पर रिएक्शन आया था और अब जैकी श्रॉफ ने इस पर रिएक्ट किया है.
जी20 समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. इस समिट में कई सेलेब्स को डिनर के लिए इनवाइट किया गया है. उसमें से एक जैकी श्रॉफ भी हैं. जैकी श्रॉफ को राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के डिनर का इनविटेशन 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
जैकी श्रॉफ ने किया रिएक्ट
मीडिया से बातचीत करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा-अगर भारत को भारत कहा जा रहा है तो यह कोई बुरी बात नहीं है. कोई ना चलो इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है. मेरा नाम जैकी है मुझे कोई जॉकी बोलता है कोई जेकी बोलता है. मेरे नाम को इतना तोड़ देते हैं लेकिन मैं नहीं बदलूंगा. हम कैसे बदलेंगे. नाम बदलेंगे हम थोड़ी बदलेंगे.
विष्णु विशाल ने किया रिएक्ट
तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- इस शूट लोकेशन से गहराई में सोच रहा हूं. क्या???? नाम बदला ???? लेकिन क्यों???? ये हमारे देश को प्रगति और अर्थव्यवस्था में कैसे मदद करेगा? ये सबसे अजीब खबर है जो मैंने हाल ही के दिनों में सुनी है. इंडिया हमेशा से भारत था. हम अपने देश को हमेशा से इंडिया और भारत से जानते हैं. अचानक से इंडिया को अलग क्यों कर दिया.
बता दें कि संसद के 18-22 सितंबर तक होने वाले विशेष सेशन में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव आने की संभावना है.