नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा न्यूजीलैंड पहुंच गई हैं. इस बात की जानकारी अनुष्का शर्मा के इंस्टा स्टोरी के जरिए मिली. अपने इंस्टा स्टोरी में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वॉल आर्ट और एक कॉफी की तस्वीर शेयर की है. जिसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है- हाय कीवी. इसके अलावा अनुष्का ने प्लेन की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
बता दें कि इस समय विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. वहां भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम 5 मैचों की टी-20, 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वहां पहुंची है.
बता दें कि 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को क्लीन स्वीप किया. अब दोनों टीमों के बीच वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दे चुका है.
हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा था. पहले बल्लेवाजी करने उतरी भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रन का टारगेट दिया.
जिसके बाद कीवी टीम ने 11 गेंद बाकी रहते हुए इस स्कोर को हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (8 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में खेला जाएगा.
कैटरीना कैफ को डेटिंग को लेकर विक्की कौशल ने किया खुलासा, कह दी है ऐसी बात