India vs Pakistan Asia Cup 2022 : इंडिया को सपोर्ट करने दुबई पहुंचे 'लाइगर' एक्टर विजय देवरकोंडा, तस्वीरें वायरल
India vs Pakistan Asia Cup 2022 : दुबई में हो रहे भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच पर आज दोनों देशों की आवाम की नजरें टिकी हुई हैं.

India vs Pakistan Asia Cup 2022 : दुबई में हो रहे भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच पर आज दोनों देशों की आवाम की नजरें टिकी हुई हैं. इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन ये उत्साह सिर्फ आम लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि सेलेब्स के बीच भी दिखाई दे रहा है.
दुबई के स्टेडियम से 'लाइगर' (Liger) एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो एक शख्स के साथ स्टेडियम में मैच का मज़ा लेते दिख रहे हैं. फोटोज़ में दिख विजय पवेलियन में खड़े हैं, हालांकि उनके आसपास ज्यादा भीड़ नहीं है. एक्टर के पास में बस एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है.
लुक की बात करें तो एक्टर ने क्रीम कलर का कुर्ता और नेहरू जैकेट कैरी की हुई है जिसके साथ उन्होंने काले रंग का चश्मा लगा रखा जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं. विजय के इस मूव की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ इसे लाइगर के प्रमोशन से भी जोड़ रहे हैं.
Vijay is here to support India🇮🇳#VijayDevarakonda #AsiaCup2022 #INDvPAK pic.twitter.com/3oRvM7weTr
— justagirl 🕊️ (@Tweetzgirl98) August 28, 2022
Vijay deverakonda in today's match💥🔥🔥#INDvPAK #IndiaVsPakistan #LigerHuntBegins #VijayDevarakonda pic.twitter.com/VrLbFFkHKR
— Md Shahbaz Alam (@iamvillen) August 28, 2022
Rowdy @TheDeverakonda watching INDIA vs PAKISTAN T20 match (Asiacup) live from Dubai International Stadium. #INDvPAK #AsiaCup2022 #VijayDevarakonda pic.twitter.com/ZHJdz0HJ2H
— Krack Flicks (@KrackFlicks) August 28, 2022
Karan's strategy for ligar👏#LigerHuntBegins #VijayDevarakonda #IndiaVsPakistan #strategy pic.twitter.com/70mvqdNCCA
— 𝐒𝐇𝐎𝐀𝐈𝐁 (@iamshoaib313) August 28, 2022
Ah beech beech mey 😭😭usko bi dikhao na camera man!!#VijayDevarakonda
— Manz🥀 (@manz_pure_soul) August 28, 2022
PC : @Karan_Is_Bae ❤️ pic.twitter.com/f3kaFK9Eq9
आपको बता दें कि लोगों को इस मैच का कई दिनों से बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था. साल 2021 में टी20 के भारत को मिली शिक्सत के बाद दोनों टीमें आज फिर भिड़ रही हैं अब देखना होगा कि इंडिया इस बार 2021 की हार का मदला ले पाएगी?
बात करें वर्क फ्रंट की बात तो विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज़ बना हुआ था.इस फिल्म के साथ ही विजय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है यही वजह थी कि 'लाइगर' को लेकर विजय काफी कॉन्फीटेंड और एक्साइटेड थे. हालांकि फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और पर्दे पर बुरी तरह पिटती दिखाई दे रही है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें:- Hina Khan ने जब बॉलीवुड पर साधा था निशाना, बताया- टीवी एक्टर्स के संग कैसा होता है भेदभाव
ये भी पढ़ें:- Oh God! अब बिजली बनकर बाहर आ गईं Urfi Javed, लोग बोले- 'इसको बोलते हैं हॉटनेस'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

