IndvsPak : 'महामुकाबले' के बीच ट्विटर पर कुछ यूं भिड़े 'किंग खान' और शेन वॉर्न!
![IndvsPak : 'महामुकाबले' के बीच ट्विटर पर कुछ यूं भिड़े 'किंग खान' और शेन वॉर्न! India Vs Pakistan Final Match Champions Trophy 2017 Shah Rukh Khan Shane Warne IndvsPak : 'महामुकाबले' के बीच ट्विटर पर कुछ यूं भिड़े 'किंग खान' और शेन वॉर्न!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/18170039/SRK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : ओवल में भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का 'महामुकाबला' चल रहा है. सुपरस्टार शाहरुख खान मैच का लुत्फ लेने के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट भी कर रहे हैं. 'किंग खान' ने अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए नीली जर्सी का सहारा लिया है.
All spruced up 2 cheer for CT17 Finals. Also excited to present the MiniTrails to the world #JabHarryMetSejal pic.twitter.com/hPZDXz1uFo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 18, 2017
सोशल मीडिया पर नीली जर्सी में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल के लिए एक्साइटेड हूं. दुनिया के सामने 'जब हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेल्स भी जारी करूंगा.'
क्रिकेट जगत के दिग्गज स्पिनर रहे शेन वॉर्न ने शाहरुख के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'गुड लक मेट.' शाहरुख ने शेन वॉर्न के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'शुक्रिया दोस्त, बहुत वक्त हो गए हमें मिले हुए. मैच को एन्जॉय कीजिए.'
Good luck mate ! #CT17 https://t.co/u9qLaM4Ec0 — Shane Warne (@ShaneWarne) June 18, 2017
शाहरुख को जवाब देते हुए शेन वॉर्न ने लिखा, 'जल्द ही आपसे मिलूंगा! एक बढ़िया गेम होना चाहिए, मुझे आज भी याद है जब कुछ साल पहले ईडन गार्डन्स में आपने मेरी गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.'
Thank u mate. Been so long since we met. Be well & enjoy the match. https://t.co/kEyCJwUfDU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 18, 2017
शाहरुख ने फिर से शेन वॉर्न के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि हां मेरे सपने में मैं अभी भी आपको रौंद दूंगा!! हा हा...
Yeah sure in my dreams I would ever be able to smash u around!! Ha ha https://t.co/NoG5NDh0Pv — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 18, 2017
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे कांटे इस मुकाबले में शाहरुख खान टीम इंडिया को चीयर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर 'जब हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेल्स भी जारी किया.
इंस्टाग्राम पर 'जब हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेल्स जारी करते हुए कहा, 'सेजल मैंने तो पहले से ही बताया था कि मैं थोड़ा सा चीप हूं! और कल कुछ और बताता हूं.'
Herry! Tum mujhe daraane ke liye kya kya kehte ho @iamsrk @redchilliesent #JHMSMiniTrail1 A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
अनुष्का ने भी मिनी ट्रेल्स को शेयर करते हुए लिखा, 'हैरी तुम मुझे डराने के लिए क्या-क्या कहते हो.' आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के 'महामुकाबले' में आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)