Ind Vs Pak: वर्ल्ड कप मैच के दौरान Anushka Sharma ने अरिजीत सिंह के लिए जमकर किया पोज, वायरल हुआ वीडियो
अनुष्का शर्मा और अरिजीत सिंह कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत Vs पाकिस्तान मैच में शामिल हुए. इस दौरान सिंगर ने एक्ट्रेस से एक तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट की, जिसे एक्ट्रेस ने खुशी-खुशी मान लिया.
Ind Vs Pak: कल 14 अक्टूब को पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. ICC वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा का जीत हासिल की. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जहां टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए फिल्म जगत से कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थी.
Anushka Sharma ने अरिजीत सिंह के लिए किया पोज
वहीं अपने पति विराट कोहली की चीयर करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इस मैच का हिस्सा रहीं. अरिजीत सिंह भी प्री-मैच के लिए अपना लाइव परफॉर्म करने यहां पहुंचे. वहीं इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने ईआया है, जहां अनुष्का और अरिजीत इशारों-इशारों में एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
Arijit Singh Capture Anushka Sharma's Pic ❤️😍#ArijitSingh #AnushkaSharma #INDvPAK #CWC23 pic.twitter.com/sFiCx0OIyb
— ARIJITIAN FANS (@arijitianfans) October 14, 2023
दरअसल, मैच के दौरान अरिजीत सिंह ने जब देखा कि अनुष्का शर्मा उनसे कुछ ही दूरी पर बैठी हुई है. ऐसे में उन्होंने बिना देर किए अपना फोन निकाला और अनुष्का से एक फोटो के लिए किक्वेस्ट की. वहीं अनुष्का ने भी खुशी-खुशी सिगंर के लिए जमकर पोज किया. वहीं अरिजीत और अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडिया में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से अरिजीत अनुष्का से इशारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
दूसरी बार प्रेगनेंट हैं अनुष्का शर्मा
बता दें कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जी हां, अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. हांलाकि, अभी तक कपल ने इसपर कुछ नहीं कहा है. कपल ने साल 2021 में अपनी प्यारी बेटी वामिका का वेलकम किया था. तब से ये दोनों अपनी लाडली के साथ पेरेंटिंग के प्यारे पल एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.