Amitabh Bachchan Statue In New Jersey: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं. अब अमेरिका में बिग बी (Big B) की लोकप्रियता का ऐसा उदाहरण देखने को मिला जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, न्यू जर्सी के एडिसन सिटी के रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी परिवार ने अपने घर पर बॉलीवुड के शहनशाह का स्टैचू स्थापित किया है. इस परिवार ने एक शानदार जश्न का भी आयोजन किया जिसमें नेता अल्बर्ट जसानी ने भी शिरकत की.
एनआरआई फैन ने घर पर लगाया बिग बी का पुतला:
एडिसन में भारतीय सुपरस्टार के एक फैन क्लब ने इस समारोह का आयोजन किया. इसी दौरान यहां रहने वाले गोपी सेठ और रिंकू ने अपने घर के बाहर अमिताभ बच्चन की प्रतिमा स्थापित की. इस मौके पर लगभग 600 लोग शामिल हुए. इस आयोजन में लोगों ने जमकर मस्ती की, साथ ही पटाखे फोड़ते और डांस करते हुए भी नजर आए.
स्टैचू की कीमत उड़ा देगी होश:
बता दें इस प्रतिमा में अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के मोड में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. कांच के एक बड़े से बक्से में इस स्टैचू को रखा गया है. राजस्थान में डिजाइन की गई इस प्रतिमा की लागत 75,000 अमेरिकी डालर आई है जो इंडियन करेंसी के हिसाब से 60 लाख रुपये से अधिक की है.
बता दें इस स्टैचू के बारे में बिग बी (Big B) को भी जानकारी है. एक अंग्रेजी वेब साइट के मुताबिक 1991 में न्यू जर्सी में नवरात्रि के एक समारोह में पहली बार गोपी सेठ की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मुलाकात हुई थी और तभी से वो उनके फैन हो गए.
ये भी पढ़ें:
Photoshoot Case: मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह से की दो घंटे तक पूछताछ, इन सवालों से हुआ एक्टर का सामना