Indian Army Day: सेना दिवस के अवसर पर गदर फेम एक्टर सनी देओल ने बुधवार को देश के जवानों के साथ समय बिताया. एक्टर ने देश के असली नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को भी सलाम किया. एक्टर वरुण धवन ने भी देश के जवानों के साथ समय बिताया और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.


सनी देओल ने की ये फोटो शेयर


सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं. एक वीडियो में एक्टर और सैनिक 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए नजर आए. बाकी तस्वीरों में बॉलीवुड एक्टर सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ पंजा लड़ाते भी दिखाई दिए.






पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस."


सनी देओल ने फैंस को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वो अलाव के पास बैठे नजर आए थे.


वरुण धवन ने सेना दिवस पर जवानों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस सेना दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान करें. उनके साथ होने पर गर्व है.'






भारत में सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. ये दिन लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है. उन्होंने 15 जनवरी 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था.


सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कई फिल्में हैं. सनी देओल के पास गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित ‘जाट’ है, जिसका टीजर आउट हो चुका है. वो जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं.


फिल्म निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं वरुण धवन को पिछली बार फिल्म बेबी जॉन में देखा गया.


ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Movies Box Office 2025: अक्षय कुमार 2025 में बनेंगे बॉक्स ऑफिस के किंग, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर ने किया प्रेडिक्ट