5000 करोड़ के पार हुआ इंडियन फिल्मों का कलेक्शन! 'कल्कि 2898 एडी' ने मारी बाजी, देखें टॉप 10 की लिस्ट
Indian Box Office Report Card 2024: 2024 के 6 महीने गुजर गए हैं और 6 महीने में भारतीय फिल्मों की कमाई ने 5000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' का अहम योगदान रहा.
Indian Box Office Report Card 2024: साल 2024 के 6 महीने गुजर गए हैं और इस ड्यूरेशन में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुईं. कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने में कामयाब रहीं तो कुछ फेल हुईं. हालांकि अब 6 महीने में भारतीय फिल्मों की कमाई ने 5000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस अचीवमेंट को हासिल करने में जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा योगदान दिया, वो प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' है.
ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में जून सबसे आगे है. 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज के साथ इस महीने बॉक्स ऑफिस पर कुल 1200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्मों ने कुल 5,015 करोड़ की कमाई में 'कल्कि 2898 एडी' का 15 प्रतिशत का योगदान है.
टॉप पर है 'कल्कि 2898 एडी'
साल 2023 के मुकाबले 2024 का कलेक्शन 3% ज्यादा है. नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' 2024 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन करने वालों की लिस्ट में हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल और मलयालम के अलावा एक हॉलीवुड फिल्म भी शामिल हैं.
'फाइटर' से लेकर 'मंजुम्मेल बॉयज' तक लिस्ट में शामिल
2024 के पहले छह महीने में कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' शामिल है. इसने भारत में 243 करोड़ रुपए कमाए हैं. तीसरे नंबर पर 240 करोड़ के साथ 'हनुमान', 178 करोड़ के साथ 'शैतान' चौथे नंबर पर और 170 करोड़ के साथ 'मंजुम्मेल बॉयज' पांचवें नंबर पर है.
हॉलीवुड फिल्म का भी रहा दबदबा
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' 142 करोड़ के कलेक्शन के साथ छठे नंबर पर है. वहीं हॉलीवुड फिल्म 'गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' 136 करोड़ रुपए कमाकर सातवें नंबर पर है. 'मुंज्या' 121 करोड़ के साथ आठवें, 104 करोड़ के साथ 'आदुजीविथम' नवें और 'आवेशम' 101 करोड़ रुपए कमाकर 10वें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: 'एक ही चीज अच्छी हुई कि मैं और कंगना दोस्त बने...' चिराग पासवान ने शेयर किया बॉलीवुड का वर्क एक्सपीरियंस