नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा की कमिस्ट्री कई बार चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक नजारा रविवार की रात को देखने को मिला. विराट और अनुष्का दिल्ली के एक फेमस रेस्टोरेंट में पार्टी करते देखे गए. इस जोड़ी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) जिसके कप्तान विराट कोहली हैं टीम के खिलाड़ी भी थे.



यहां ये दिलचस्प है कि विराट कोहली जिस रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे ये उन्हीं का है. पार्टी के लिए अनुष्मा शर्मा ने जहां फ्लोरल समर ड्रेस पहन रखा था वहीं, कप्तान कोहली डेनिम और टीशर्ट में थे.



विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारे आए तो ये किसी भी रेस्टोरेंट के लिए बड़ी बात है और इसी के अनुसार जहां पार्टी हो रहा था उस रेस्टोरेंट ने दोनों सितारे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए लिखा है- हमारे फेवरेट.



इससे पहले अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के बारे में कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कोहली के बारे में कहा कि वह मेहनती हैं और खुद को हर वक्त एक इंसान और बेहतर खिलाड़ी के तौर पर आगे रखने के लिए मेहनत करते हैं.

आज मुंबई की 6 सीटों पर वोटिंग, प्रियंका चोपड़ा, रेखा और रवि किशन ने डाला वोट


दिलजीत ने काइली और करीना को डेडिकेट किया सॉन्ग, बेबो बोलीं- मैं आपकी फैन हूं


'स्लो मोशन' गाने में दिशा पाटनी के लुक पर विवाद, लोग बोले- इसमें साड़ी कहां है?


देखें वीडियो-