मुंबई: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई मैच मैचों की वनडे सीरीज़ को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया है. मैच जीतने के बाद ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मशहूर डायलॉग ‘हाउज़ द जोश’ को बड़े ही जोश के साथ दोहराया.


ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाने के दौरान किनारे खड़े टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने हाउज़ द जोश का नारा बुलंद किया, जिसके जवाब में विराट कोहली समेत टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी ‘हाइ सर’ कहते नज़र आए. टीम इंडिया के इस वीडियो को ‘उरी’ फिल्म के अभिनेता विकी कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.


ये भी पढ़ें: ‘मणिकर्णिका’ विवाद में कंगना ने आमिर, आलिया और ट्विंकल तक को घसीटा, कहा- इतिहास तुम्हें माफ नहीं करेगा


विकी कौशल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारी टीम से ये उम्मीद है कि वो देश को जोश को हमेशा हाई रखेंगे. हर भारतीय को दोबारा गर्व हो रहा है. जीत के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद. उरी की टीम सम्मानित और आभारी है. जय हिंद.”





साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर बनाई गई इस फिल्म की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. देश में हर ओर ‘उरी’ फिल्म के डायलॉग ‘हाउज़ दा जोश’ का ही ज़िक्र हो रहा है.


इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की है. लो बजट की फिल्म होने के बावजूद अब तक इसने 189 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार सिर्फ भारत में किया है. जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है. इस फिल्म में विकी कौशल के साथ अभिनेत्री यामी गौतम अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...