अक्षय कुमार के बाद अब विराट कोहली और दीपिका पादुकोण आ सकती हैं Man Vs Wild में नजर
मैन वर्सेस वाइल्ड में जल्द ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण नजर आएंगे . हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस एपिसोड की शूटिंग हुई है या नहीं .
![अक्षय कुमार के बाद अब विराट कोहली और दीपिका पादुकोण आ सकती हैं Man Vs Wild में नजर INDIAN CRICKETER VIRAT KOHLI ACTRESS DEEPIKA PADUKONE WILL BE SEEN IN MAN VS WILD अक्षय कुमार के बाद अब विराट कोहली और दीपिका पादुकोण आ सकती हैं Man Vs Wild में नजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01203453/virat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रिटिश वाइल्डलाइफ एडवेंचर बेयर ग्रिल्स का नाम उनके शो मैन वर्सेस वाइल्ड विश्व भर में मशहूर है. कुछ दिनों पहले इस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं. इस शो में सुपर स्टार रजनीकांत भी जल्द ही नजर आने वाला है. खबर है बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ बेयर ग्रिल्स मुल्लेहाल के जंगलों में शूटिंग पूरी कर चुके हैं. अब भारतीय क्रिकेटर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि इस शो में जल्द ही कप्तान विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं.
'थप्पड़' के ट्रेलर को लेकर 'कबीर सिंह' हो रहे ट्रोल, यूजर्स बोले- क्या प्यार में थप्पड़ जायज है?
कयास लगाया जा रहा है कि 14 एपिसोड में विराट कोहली नजर आएंगे, इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी जल्द नजर आने वाली हैं. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि विराट और दीपिका इस शो के लिए शूटिंग कहा करेंगे या कर लिया है.
ऐसे खास शख्स की तलाश में हैं दिशा पाटनी, 'जो दिलाए लड़की होने का अहसास'
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है तो वहीं विराट कोहली अपनी टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं.जहां भारत ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 4 मैचों में जीत हासिल किए हैं और पांचवा मैच 2 फरवरी कोल होने वाला है.
यहां आपको बता दें कि इस शो में इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत नजर आ चुके हैं. बीते दिनों खबरें भी आईं थी कि रजनीकांत शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि वो ठीक हैं और उन्हें मामूली चोटें आईं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)