नई दिल्ली: अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में लोरियाल के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप पर उतरी थीं. फैशन शो में ऐश्वर्या ने गुलाबी रंग की एसीमेट्रिकल फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसे गियाबातिस्ता वैल्ली ने डिज़ाइन किया था. ऐश्वर्या का पेरिस फैशन शो के इस लुक पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन भारत के एक डिजाइनर वेंडल रॉडरिक्स को ऐश्रर्या राय का ये लुक पसंद नहीं आया.


वेंडल रॉडरिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टाइलिस्ट की जमकर आलोचना की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के पेरिस फैशन शो की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "लोरियल आपके पास दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक थी और इस आपने उनका इस तरह का मेकअप किया और ऐसा ड्रेस पहनाया ? अपने स्टाइलिस्ट को इस ढीले ड्रेस को बनाने के लिए ये कहकर बर्खास्त कर दीजिए कि हैलोविन अगले महीने है."





आपको बता दें कि कुछ रोज़ पहले ही पेरिस फैशन वीक का आयोजन कोर्टयार्ड ऑफ मोनाई डी पेरिस में हुआ था. इस शो में ऐश्वर्या के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय सितारों ने भी शिरकत की थी.


ये भी पढ़ें:


एंजेलीना जोली के किरदार को आवाज़ देंगी ऐश्वर्या राय बच्चन, इसी महीने रिलीज़ होगी ये हॉलीवुड फिल्म 


अमिताभ बच्चन का ट्वीट- 3जी, 4जी नहीं, हमारे समय में केवल पिताजी माताजी और गुरुजी थे 


ऐश्वर्या राय बच्चन के फिल्मों की बात करें तो वो पिछले साल फिल्म ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नज़र आई थीं. उसके बाद से वो फिल्मों से दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कदम रख चुकीं ऐश्वर्या अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के ज़रिए जुड़ी रहती हैं और अपनी खास तस्वीरें और वीडियोज़ वहां शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें:


दीपिका पादुकोण को फोन करना भूले शाहरुख खान तो अभिनेत्री ने ट्विटर पर कर दी शिकायत, जानें पूरा मामला


WAR में ऋतिक संग एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर, कहा- एक्शन हीरो कहलाना पसंद


VIDEO: सलमान खान नहीं 'चुलबुल पांडे' करेंगे 'दबंग 3' का प्रमोशन, ट्विटर पर भी बदल डाला नाम


'सत्यमेव जयते 2' में होगा एक्शन का डबल डोज, रिलीज हुआ फिल्म का First Look