Indian Game Show Episode 26: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) के गेम शो का 26वां एपिसोड हाल ही में रिलीज हुआ. इंडियन गेम शो (Indian Game Show) में भारती सिंह (Bhartu Singh) पति हर्ष लिंबाचिया का नाम लेते हुए कुछ अजीब-से एक्सप्रेशन देती हुई नजर आईं. हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiya) गेम शो के लेटेस्ट एपिसोड में खुद खेलते हुए दिखाई दिए. हर्ष एक राउंड में जीत गए तो वह विनिंग पोज दे रहे थे जिसपर भारती सिंह (Bharti Singh) ने उनसे कहा, 'चल ना शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मत बन'. भारती के इतना कहने के बाद सभी जोर से ठहाके लगाते हुए दिखे.


इंडियन गेम शो (Indian Game Show) का लेटेस्ट एपिसोड भारती सिंह (Bharti Singh) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) होस्ट करते हुए दिखाई दिए. गेम शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa), प्रिंस नरुला (Prince Narula) और लकी डांसर (Lucky Dancer) थे. कंटेस्टेंट्स को हैलीकॉप्टर की तरह तार के सहारे आना था और फिर प्लेटफॉर्म पर लैंड करना था. कंटेस्टेंट्स को बिना हाथ-पैर का इस्तेमाल करे बॉडी को प्लेटफॉर्म पर ही रोकना था. गेम के पहले राउंड में तो हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) विजेता बनते हैं, लेकिन इसके बाद उनकी टांय-टांय फिश हो जाती है.  



ये भी पढ़ें: Unmarried Bollywood Star Kids: बॉलीवुड में खूब कमा चुके हैं नाम, लेकिन आज भी सिंगल हैं ये स्टार किड्स


इंडियन गेम शो (Indian Game Show) के लेटेस्ट एपिसोड  में लकी डांसर (Lucky Dancer) विनर बनते हैं. लकी को एक हजार का चेक मिलता है. बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) लांच किया है. इस चैनल पर एक गेम शो की शुरुआत की गई है. गेम शो हफ्ते में चार बार टेलीकास्ट किया जाता है. इंडियन गेम शो (Bharti Singh Show) में खिलाड़ियों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं. टास्क जीतने वाले को एक हजार डॉलर का चेक प्राइज मनी के तौर पर दिया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal New Pic: Katrina Kaif से दूर विक्की कौशल इस चीज पर कर रहे हैं फोकस, तस्वीरें देख फीमल फैंस ने भरी आहें