Indian Game Show: Bharti Singh के शो में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हसीनाओं ने पैसों के लिए मचाई भागमभाग
Bharti Singh Game Show: 'इंडियन गेम शो' के लेटेस्ट एपिसोड में भारती सिंह (Bharti Singh) ने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हसीनाओं के साथ जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया.
Indian Game Show Episode 30: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के गेम शो का 30वां एपिसोड हाल ही में रिलीज हुआ है. इंडियन गेम शो के नए एपिसोड में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हसीनाओं ने पैसों के लिए खूब भागमभाग मचाई. हसीनाएं कभी धड़ाम गिरीं तो कभी उन्होंने खेल में अपनी मजबूत परफॉर्मेंस दिखाई. भारती सिंह (Bharti Singh Show) के शो में टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandana), शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) और यूट्यूबर शुभांगी (Shubangi) डॉलर जीतने के लिए पूरी मेहनत करती नजर आईं.
इंडियन गेम शो (Indian Game Show) के लेटेस्ट एपिसोड में भारती सिंह (Bharti Singh), हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) होस्ट करते हुए दिखाई दिए. गेम शो में सुरभि चंदना (Surbhi Chandana), शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) और शुभांगी ने खूब मेहनत से पैसों के लिए दौड़ भाग की. लेटेस्ट शो के गेम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए चार खिड़कियों को खटखटाना था. खिड़की के खुलते ही एक चैलेंज बाहर आता उससे निपटते हुए कंटेस्टेंट को खिड़की पर लटके डॉलर्स को लेना था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Monalisa Photos: छोटी सी स्कर्ट पहन मोनालिसा ने दिए एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज, किलर स्माइल से लगाई इंटरनेट पर आग
भारती सिंह (Bharti Singh) के गेम शो में कंटेस्टेंट्स ने जमकर नोट लूटे. इंडियन गेम शो (Indian Game Show) के लेटेस्ट एपिसोड में शेफाली जरीवाला सबसे ज्यादा डॉलर्स लूट कर आती हैं. शेफाली (Shefali Zariwala) को इसके बाद इनाम में एक हजार डॉलर्स का चेक मिलता है. बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने हाल ही में भारती टीवी के नाम से यूट्यूब (Youtube) चैनल लांच किया है. इस चैनल पर गेम शो हफ्ते में चार बार टेलीकास्ट किया जाता है. इंडियन गेम शो (Indian Game Show) में कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं और जीतने वाले प्राइज मनी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: टीवी के ये सितारे ठुकरा चुके हैं 'सिंघम रिटर्न्स' और 'ठग्स ऑफ हिंदूस्तान' जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर