Horror Web Series in Hindi: हॉरर एक ऐसा शब्द है, जिसका नाम मात्र सुनने पर ही लोग घबरा जाते हैं. ऐसे में अगर हॉरर फिल्म और वेब सीरीज के बारे में जिक्र हो जाए तो कई लोग इनमें दिलचस्पी दिखाते हैं, तो कई डर की वजह से इनके बारे में सुनने से कतराते हैं. हालांकि डरावनी फिल्म और सीरीज का अपना अलग ही मजा है, ज्यादातर लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदी की 5 सबसे डरावनी वेब सीरीज (Horror Web Series) और फिल्म के बारे में. बता दें कि इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) की घोल (Ghoul) भी शामिल है.


भ्रम 


ZEE 5 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद भ्रम काफी खौफनाक फिल्म है. इस ओटीटी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन ने अहम भूमिका अदा की है. साइको थ्रिलर के लिए फेमस भ्रम देखने बाद यकीकन आप डर की वजह से घबरा जरुर जाएंगे. इस फिल्म में कल्कि अपनी दिमागी हालात से जद्दोजहद करते हुए दिखाई देती हैं. 


घोल


हिंदी सिनेमा जगत की दमदार एक्ट्रेस में एक राधिका आप्टे अपनी अदाकारी के लिए काफी जानी जाती हैं. साल 2018 में नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली घोल वेब सीरीज लोगों को काफी पंसद आई थी. मात्र 3 एपिसोड की यह हॉरर वेब सीरीज आपके पसीने छुटाने के लिए काफी हैं. घोल में राधिक आप्टे एक मिलिट्री ऑफिसर की भूमिका में हैं. इसकी कहानी उस शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जिसके साथ कई डरावनी घटनाएं होती है और वह व्यक्ति मिलिट्री की कैद में होता है. 


परछाई


भ्रम के अलावा आप जी 5 पर परछाई नाम की लॉन्ग हॉरर वेब सीरीज आसानी से देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में कुल 12 एपिसोड मौजूद हैं. हर एक एपिसोड अपने आप में बेहद डरावना और दिल दहला देने वाला है. मालूम हो कि यह परछाई वेब सीरीज रस्किन बॉन्ड की एक सीरीज पर आधारित है. 


टाइपराइटर 


डर के खौफनाक मंजर को दर्शाने वाली वेब सीरीज टाइपराइटर आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज की कहानी में एक पुराना टाइपराइटर भूत का काम करता है और वह जिस घर में होता है वहां रहने वाले सभी लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा करता है. इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. 


गहराइयां


हॉरर वेब सीरीज और फिल्म की इस लिस्ट में आखिरी नाम गहराइयां वेब सीरीज का आता है. यूट्यूब पर मौजूद इस वेब सीरीज का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है. ऐसे में जिस फिल्म या वेब सीरीज का डायरेक्शन विक्रम भट्ट करें और वो डरावनी न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता. कई भूतिया रहस्यों के भरी परछाई वेब सीरीज की कहानी आपको शुरू लेकर अंत तक बांधे रखेगी. 


ये भी पढ़ें-


Samrat Prithviraj Controversy पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों किया फिल्म में उर्दू-फ़ारसी शब्दों का इस्तेमाल


KK Last Song : निधन के 6 दिन बाद केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज़, सुनकर भावुक हो जाएंगे आप