टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के वीकेंड एपिसोड में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बतौर गेस्ट हिस्सा लिया. जब वह अपनी फिल्मों के सॉन्ग पर कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रही थीं, तब वह अपनी बहन करीना कपूर और उनके पिता रणधीर कपूर के एक वीडियो मैसेज को देखकर हैरान रह गईं.
वीडियो में करीना कपूर ने कहा कि करिश्मा कपूर उनकी रीढ़ थीं. करीना ने वीडियो में कहा,"वह सच में मेरी रीढ़, मेरी एंकर, मेरी खुशी रही हैं. मैं अपने जीवन के हर कदम पर आभारी हूं कि मेरी तरफ मेरी एक बहन है. वह परिवार में हर किसी की परी है."
ये है रणधीर कपूर की इच्छा
दूसरी ओर, रणधीर कपूर ने इच्छा जताई की कि करिश्मा और करीना इस म्यूजिक शो में हिस्सा लें. उन्होंने दोनों को शो में गाते हुए देखने की इच्छा भी व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि आप मेरे पसंदीदा शो पर आ रहे हैं. और मुझे खुशी होती अगर आप और बेबो इंडियन आइडल में गाने गाते."
राज कपूर की विरासत को आगे बढ़ाया
रणधीर कपूर ने कबूलते हुए कहा,"मुझे आपकी एक्टिंग से कोई शिकायत नहीं है, आपने न केवल अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी नाम और प्रसिद्धि हासिल की, फिल्मों के माध्यम से राज कपूर की विरासत को आगे बढ़ाया, लेकिन मुझे खुशी होती अगर आप इंडियन आइडल में भाग लेते."
ऐसे पढ़ा करिश्मा का निक नेम
अपने मैसेज के दौरान रणधीर ने करिश्मा के अनोखे निकनेम 'लोलो' की बैकस्टोरी भी शेयर की. उन्होंने बताया कि वह जीना लोलोब्रिगिडा के फैन थे और उन्होंने अपनी पत्नी बबीता से करिश्मा को निकने देने की रिक्वेस्ट की. बबीता तुरंत मान गईं.
ये भी पढ़ें-
Video: सोनाली सहगल ने बारिश में नहाते हुए दिखाया अपना बिकिनी लुक, बताए इसके इतने सारे फायदे