Indian Idol 13: हेमा मालिनी के दिल के बहुत करीब है 'सत्ते पे सत्ता', प्रेग्नेंसी में की थी फिल्म की शूटिंग
Indian Idol 13: हेमा मालिनी ने बताया कि सत्ते पे सत्ता फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि इसकी शूटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं.
Indian Idol 13: दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, आज कल वह बहुत कम फिल्मों में नजर आती हैं. हेमा बहुत जल्द सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) के अपकमिंग शो में बेटी ईशा देओल के साथ नजर आएंगी. इस शो में वह अपनी पॉपुलर फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) के बारे में बात करती नजर आएंगी. दरअसल, ये फिल्म उनके दिल के काफी करीब हैं.
हेमा मालिनी ने प्रेग्नेंसी में शूट की थी फिल्म
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में एक कंटेस्टेंट साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म सत्ते पे सत्ता का गाना 'प्यार हमें किस मोड़' गाता है, जिसके बाद हेमा मालिनी इस फिल्म से जुड़ी यादों के बारे में बताती हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि जब वह इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो उस वक्त वह प्रेग्नेंट थीं.
View this post on Instagram
कश्मीर में हुई फिल्म की शूटिंग
हेमा मालिनी ने आगे बताया कि, 'फिल्म सत्ते पे सत्ता की सबसे खूबसूरत बात यह थी कि मैं उस वक्त ईशा मेरे पेट में थी. इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है और उस वक्त श्रीनगर बहुत खूबसूरत था. ओबेरॉय होटल के पास एक फार्महाउस था और वहीं, हम रुके हुए थे. हमने गुलमर्ग और पहलगाम में भी शूटिंग की. कश्मीर जन्नत है और कश्मीरी लोग बहुत प्यारे हैं'.
इन सितारों ने फिल्म में किया काम
बताते चलें कि सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) में हेमा मालिनी (Hema Malini) के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar), अमजद खान (Amjad Khan), शक्ति कपूर, कंवलजीत सिंह और अन्य सितारों काम किया था. फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन के किरदार रवि और उनके 6 भाइयों के ईर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म का निर्देशन राज एन सिप्पी ने किया था और इसे सतीश भटनाकर और ज्योति स्वरूप के साथ मिलकर कादर खान ने लिखा था.
यह भी पढ़ें- Yash Net Worth: करोड़ों का घर... लग्जरी कारों का कलेक्शन, 'रॉकी भाई' की नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान