Indian idol के सेट पर पहुंचे संतोष आनंद का शो मेकर्स ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडियाप र Neha kakkar को लगी फटकार
सोनी टीवी पर आना वाला रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 एक बार फिर विवादों में घिरा नजर आ रहा है. बता दें कि हाल ही में शो में फेमस गीतकार संतोष आनंद को बुलाया गया.जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शो के मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है.
पिछले 12 साल से सोनी टीवी पर म्यूजिक रिएलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.शो में देशभर से सुरों के फनकार शामिल होते हैं. लेकिन इन दिनों दर्शक इस शो कुछ नाराज नजर आ रहे हैं.
लोगों ने लगाए शो के मेकर्स पर संतोष का मजाक उड़ाने का आरोप
बता दें कि बीते वीकेंड पर शो के मेकर्स ने फेमस गीतकार संतोष आनंद को गेस्ट के तौर पर बुलाया. शो में उनकी जिंदगी से जुड़े कई पर्सनल किस्से शेयर किए गए. जिसके बाद ने लोगों शो पर टीआरपी के लिए लोगों की गरीबी का माजाक बनाना का आरोप लगाया है. बता दें कि शो की जज नेहा ने संतोष को मदद के तौर पर 5 लाख रुपए दिए थे,जिसके बाद लोगों ने नेहा को भी जमकर ट्रोल किया.
Satosh Anand ji blessed the stage with is presence & shared stories about his past & left us with beautiful message, 'hausla toota hai magar kaleja nahi'. We agree with him, RT if you do too & keep watching #IndianIdol2020 #LaxmikantPyarelalSpecial. @iAmNehaKakkar @VishalDadlani pic.twitter.com/MNnqIshCis
— sonytv (@SonyTV) February 21, 2021
नेहा को लोगों ने किया जमकर ट्रोल
लोगों का कहना है कि , गेस्ट के तौर पर बुलाकर इस शो में संतोष जी की गरीबी का मजाक उड़ाया गया है.
कुछ लोगों ने कहा कि मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं. वहीं एक यूजर ने नेहा को ट्रोल करते हुए कहा कि, मदद ऑफ कैमरा की जाती है.शो पर बुलाकर नहीं. ये बहुत शर्मनाक है.शर्म आती है जब मीडिया ख़बर बेंचने के लिए इतना गिर जाता है! एक लेखक के स्वाभिमान की धज्जियाँ उड़ा के रख दीं. #SantoshAnand जी एक अच्छी, सुखी और सार्थक ज़िंदगी जी रहे हैं. कभी मिलो उनसे, उनकी ख़ुद्दारी का क़द बड़े-बड़ों को बौना करने के लिए काफ़ी है. SHAME. pic.twitter.com/8gYT5ASins
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) February 22, 2021
ये भी पढ़ें- अगर हैं Nora Fatehi के डांस के दीवाने, तो गारंटी है हमारी नहीं हटा पाएंगे इस वीडियो से अपनी नज़र क्या Rhea Chakraborty को फिल्म 'चेहरे' से निकाल दिया गया है? पोस्टर रिलीज होने के बाद उठे सवालमदद off camera करनी चाहिए थी। सेट पर बुलाकर नहीं। हालांकि मैंने शो नहीं देखा। लेकिन ये तो तय है कि उनको पहले हो मालूम होगा संतोष आनंद जी के बारे में। उनको शो पर आने की फीस बिना बताए ज्यादा दी जा सकती थी। व्यक्तिगत मिलकर पोती बनकर मदद की जा सकती थी। शो पर नहीं।
— Medharthi Sharma (@MedharthiS) February 22, 2021