Farmani Naaz Story: कौन हैं फरमानी नाज? जिनके 'हर हर शंभू' गाने पर मच रहा है बवाल, इंडियन आइडल का रही हैं हिस्सा
Who Is Farmani Naaz: हर हर शंभू शिव भजन को लेकर विवादों में घिरी मशहूर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के बारे में आपको सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
Farmani Naaz Har Har Shambhu Song: टीवी के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल सावन के महीने में कांवड़ियों को लेकर फरमानी नाज ने हाल ही में 'हर हर शम्भू' (Har Har Shambhu Song) नाम का शिव भजन अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया. इस भजन के बाद विवाद गर्मा गया और देवबंद के कई मौलानाओं ने फरमानी के खिलाफ आवाज उठाई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर कौन हैं फरमानी नाज (Who Is Farmani Naaz) और कैसे वह एक मशहूर सिंगर बनीं.
संघर्ष भरा रहा फरमानी नाज का जीवन
गौरतलब है कि फरमानी नाज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनजर जिले के छोटे से गांव जिसका नाम मोहम्मदपुर माफी है, उसकी निवासी हैं. वहीं 2017 में पति इमरान के साथ फरमानी नाज का निकाह मेरठ के छोटा हसनपुर गांव में हुआ था. शादी के बाद फरमानी नाज ने जैसा सोचा बिल्कुल भी वैसा नहीं हुआ और उनको अपने ससुरालों वालों से ताने और परेशानियां झेलने को मिलने लगीं. शादी के कुछ समय बाद फरमानी को एक बेटा हुआ जिसका नाम मोहम्मद अर्श बताया जा रहा है. इस बच्चे के जन्म के बाद फरमानी नाज के जीवन में सकंट के बादल छाने शुरू हो गए क्योंकि अर्श को गले की बीमारी बताई गई है. जिसके इलाज के लिए फरमानी नाज पैसों के इंतजाम के लिए दिन रात मेहनत करना शुरू कर दिया. मालूम हो कि फरमानी नाज के पति ने उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर ली. इसके बाद फरमानी नाज अपने पिता के घर मोहम्मदपुर वापसी आ गईं.
ऐसे बनीं यूट्यूब स्टार
संघर्ष के दिनों में जीवन बिताती फरमानी नाज को गाने काफी शौक है. खबरों के मुताबिक एक दिन फरमानी कोई गाना गुनगुना रहीं थी, तभी गांव में राहुल नाम के शख्स उन्हें गाते हुए सुना और उनके एक गाने को ऐसे ही रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर डाल दिया. जिसके बाद फरमानी नाज के गाने को काफी पंसद किया गया. इस तरह से फरमानी नाज ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया जिस पर करीब 38.4 लाख सब्सक्राइबर मौजूद हैं. फरमानी नाज और फरमान की जोड़ी को ज्यादा पंसद किया जाता है. क्योंकि फरमान वहीं शख्स हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फरमानी के वीडियो को शेयर करने का जिम्मा उठाया था.
इंडियन आइडल का हिस्सा रही हैं फरमानी नाज
कहते हैं ना कि टैंलेट को मंजिल एक ना एक दिन जरूर मिलती है. कुछ ऐसा ही फरमानी नाज (Farmani Naaz) के साथ हुआ, जब उन्हें टीवी के बहुचर्चित सिंगिंग शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) में एंट्री मिली. इस दौरान फरमानी नाज ने शो में अपनी शानदार गायकी दम पर मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को अपना मुरीद बनाया. इस दौरान फरमानी नाज ने हिंदी सॉन्ग 'जो वादा किया तो निभाना पड़ेगा' गया था. इस मौके पर फरमानी के साथ फरमान भी मौजूद थे. हालांकि बेटे अर्श की तबीयत बिगड़ने के बाद फरमानी को इंडियन आइडल से वापस आना पड़ा.
एक गांव के हर घर में होती है Kiccha Sudeep की पूजा, एक्टर ने किया चौंका देने वाला खुलासा
Salman Khan Gun Licence: सलमान खान को मिला गन लाइसेंस, जान से मारने की मिली थी धमकी