Pankaj Udhas Death: पहले गाने के मिले थे सिर्फ 51 रुपए...फिर लंबे संघर्ष के बाद ‘चिट्ठी आई है’ से मिली असली पहचान, ऐसी थी पंकज उधास की लाइफ
Pankaj Udhas Death: बॉलीवुड से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. यहां हम आपको उनकी संघर्ष भरी जिंदगी से रूबरू करवा रहे हैं.
![Pankaj Udhas Death: पहले गाने के मिले थे सिर्फ 51 रुपए...फिर लंबे संघर्ष के बाद ‘चिट्ठी आई है’ से मिली असली पहचान, ऐसी थी पंकज उधास की लाइफ Indian Playback Singer Pankaj Udhas Passes Away at 72 year know about his professional life and career Pankaj Udhas Death: पहले गाने के मिले थे सिर्फ 51 रुपए...फिर लंबे संघर्ष के बाद ‘चिट्ठी आई है’ से मिली असली पहचान, ऐसी थी पंकज उधास की लाइफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/6b2e061425080cbb6e84dfd98c46be631708947033765276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pankaj Udhas Died: बॉलीवुड के दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उधास ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली. इस बात जानकारी पंकज उधास की बेटी नायाब ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है. इस खबर को सुनने के बाद पूरे बॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ पड़ी है. यहां हम आपको उनके करियर के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताने जा रह हैं.
पिता और भाई की वजह से संगीत से जुड़े पंकज
17 मई 1951 को भारत के गुजरात के जेतपुर में जन्मे पंकज उधास ने अपनी गजलों के जरिए फैंस के दिलों पर सालों से राज किया है. लेकिन उनकी सफलता का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि पंकज उधास के पिता और भाई संगीत से जुड़े हुए थे. इसलिए उन्होंने भी इसी में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.
पहला गाना गाने पर मिले थे 51 रुपए
पंकज उधास ने पहला गाना ‘ए मेरे वतन के लोगों’ भारत चीन युद्ध के दौरान गाया था. तब इनको ईनाम के तौर पर 51 रुपए मिले थे. फिर स्कूल की प्रार्थन सभा में भी पंकज गाया करते थे और जब कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने तबला बजाने शुरू किया. इसी दौरान वो पल आया जब पंकज को फिल्म में गाना गाने का मौका मिला.
21 साल की उम्र में गाया था सुपरहिट गाना
दरअसल जब पंकज उधास सिर्फ 21 साल के थे तो फिल्ममेकर उषा खन्ना ने उन्हें फिल्म ‘कामना’ में गाना गाने का मौका दिया. फिल्म में पंकज ने "तुम कभी सामने आ जाओगे तो" गाया जो बहुत ही ज्यादा हिट हुआ और पंकज को इसके जरिए एक पहचान भी मिली. लेकिन अभी भी सफलता सिंगर से काफी दूर थी. इसके बाद उन्होंने छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाना गाया लेकिन बात नहीं बनी.
"चिट्ठी आई है" गजल से पंकज उधास बने गजल गायक
फिर साल 1980 में पंकज उधास की एल्बम ‘आहट’ रिलीज हुआ, ये भी खूब हिट हुई और धीरे-धीरे सिंगर को नए-नए गाने मिलने लगे. लेकिन जब उन्होंने साल 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ में "चिट्ठी आई है" गाया, तो हर कोई उनकी आवाज का दीवाना बन बैठा और यहां से पंकज उधास हिंदी सिनेमा के पॉपुलर ग़ज़ल गायक बन गए.
बता दें कि अपने सालों के करियर में पंकज उधास ने "फिर तेरी कहानी याद आई", "चले तो कट ही जाएगा" और "तेरे बिन" जैसी गजलें गाई. सिंगर की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी थी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)