नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 10वें सीजन की धमाकेदार और रंगारंग शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई. आईपीएल के 10 वें सीजन की ओपनिंग के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन स्पेशल परफॉर्मेंस देने पहुंची थी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये डांस पंसद नहीं आया.

इतना ही नहीं एमी को परफॉर्मेंस के दौरान ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं.

एक ट्वीट के मुताबिक, "एमी जैक्सन का डांस बेहद ही निराशाजनक था और उनके डांस को देखकर 28 डांस शिक्षकों ने हमेशा के लिए अपनी अकादमी बंद कर दी है, और काशी चले गए हैं."



एक दूसरे ट्वीट में लिखा गया है कि एमी आपको डांस करना नहीं आता है.





एक यूजर्स लिखती हैं एमी के डांस को देखकर उन्हें बहुत कुछ कहना है, लेकिन अब वो चुप ही रहेंगी.



इस ट्वीट में लिखा गया है कि एमी का डांस बिल्कुल मजेदार नहीं रहा.





एक ट्वीट में लिखा गया है कि एमी के डांस का फायदा आईपीएल से ज्यादा उन्हें होगा.