World Cup 2019: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ सिंगर राहुल वैद्द की ये तस्वीर हो रही वायरल
भारत-पाक के इस महामुकाबले को देखने के लिए रणवीर सिंह से लेकर बोमन ईरानी तक कई सेलेब पहुंचे. वहीं, अपनी टीम को चियर करने के लिए पाकिस्तानी सितारे भी वहां नजर आए.
रविवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए भारत-पाक के बीच क्रिकेट के महामुकाबले में भारत ने एक शानदार जीत अपने नाम दर्ज की. भले ही मैच भारत जीत चुका है और फैंस टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इस खास मैच को देखने पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.
भारत-पाक के इस महामुकाबले को देखने के लिए रणवीर सिंह से लेकर बोमन ईरानी तक कई सेलेब पहुंचे. वहीं, अपनी टीम को चियर करने के लिए पाकिस्तानी सितारे भी वहां नजर आए.
इस मैच की बेहद खूबसूरत तस्वीरों की बात करें तो एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में भारत और पाकिस्तान के दो नामी सितारे नजर आ रहे हैं और दोनों ने ही अपने हाथों में अपने देश का झंडा पकड़ा हुआ है.
इस वायरल तस्वीर में आपको सिंगर राहुल वैद्य और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन नजर आ रही हैं. दोनों ही मैच में अपनी -अपनी टीम के लिए चियर करते दिख रहे हैं.
इस तस्वीर पर फैंस के काफी रिएक्शन्स भी सामने आ रहे हैं. हालांकि कुछ रिएक्शन मैच से पहले के हैं तो वहीं कुछ मैच खत्म होने के बाद. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, दोनों झंडों के बीच की दूरी तो देखिए..वहीं एक ने लिखा कि पाकिस्तान ने हारने के लिए ही मैच खेला था क्या?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपने हैंडर पर एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो पाकिस्तान का झंडा लिए नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मावरा बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में भी नजर आ चुकी हैं.