Dahan Trailer Out : श्राप ने लगाया लाशों का अंबार, क्या टिस्का जान पाएंगी शिलासपुरा के रहस्यों का राज?
Dahan Trailer Out : डिज्नी़ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) की नई वेब सीरीज का दहन-राकन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. यह सीरीज गांव के सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है.
![Dahan Trailer Out : श्राप ने लगाया लाशों का अंबार, क्या टिस्का जान पाएंगी शिलासपुरा के रहस्यों का राज? Indian supernatural horror television series Dahan Trial is out Dahan Trailer Out : श्राप ने लगाया लाशों का अंबार, क्या टिस्का जान पाएंगी शिलासपुरा के रहस्यों का राज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/2462024eb322ce857e3189f90b6f4b181661865315719529_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dahan Trailer Out : डिज्नी़ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) लेकर आया है मिथक और डरावने रहस्यों का खजाना. डिज्नी़-हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) की इस सीरीज का नाम है 'दहन-राकन का रहस्य' (Dahan–Raakan ka Rahasya). जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. इमसे टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं. टिस्का के साथ सौरभ शुक्ला (saurabh shukla) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह सीरीज गांव के सदियों पुराने मिथकों और अंधविश्वास की एक डार्क स्टोरी है.
रहस्मय गाँव की कहानी है
सीरीज में शिलासपुरा गांव की कहानी दिखाई हुई हैं. जहां कई रहस्य छुपे हुए हैं. ट्रेलर गांव की कहानी के साथ शुरू होता हैं जिसमें बताया जाता है कि गांव को एक मायावी ने श्राप दे दिया था. उसकी आत्मा आज भी शिलास्थल में कैद हैं. अगर उसकी आत्मा वहां से छूट गई तो उससे कोई नहीं बच पाएगा.
अंधविश्वासों के खिलाफ टिस्का की लड़ाई
जबकि आइएएस अधिकारी का किरदार निभा रही टिस्का को ये कहानी सिर्फ बनावती लगती हैं और गांव के आस पास की पहाड़ियों में मौजूद मिनरल्स को निकालने के लिए माइनिंग करवाने का ठान लेती हैं. गांव वालों के मना करने पर वह नहीं मानती और अंधविश्वासों से लड़ने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ती है. टिस्का ठान लेती हैं कि वह रहस्यमय हत्याओं की गुत्थी सुलझा कर रहेंगी. अब देखना ये होगा कि क्या टिस्का अपने मिशन में सफल हो पाएंगी या मायावी से हार जाएंगी. हालांकि ट्रेलर काफी दमदार लग रहा हैं. 1 मिनट 53 सेकेंड का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं.
मिथकों, किंवदंतियों और अंधविश्वासों को एक साथ लाती है ये सीरीज
सौरभ शुक्ला सीरीज में गांव के प्रमुख की भूमिका में हैं. वह कहते हैं, दहन-राकन का रहस्य, एक ऐसा शो हैं जो मिथकों, किंवदंतियों और अंधविश्वासों को एकसाथ लाता है. गांव के प्रमुख की भूमिका में जो बात उसे सबसे अलग बनाती है, वह यह है कि वह जिस चीज की पूजा करता है उससे डरता है. मैं इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.
डराएगी शो की कहानी
इस पर बात करते हुए निर्देशक विक्रांत पवार ने कहा कि दहन-राकन का रहस्य के साथ, हम एक ऐसा शो बनाने के लिए निकल पड़े हैं. जहां दर्शकों को यह अनुभव होगा कि कैसे लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए पौराणिक और सुपरनैचुरल एलीमेंट्स एक साथ आ सकते हैं. किरदारों और प्लॉट्स के अलावा इस सुपरनैचुरल थ्रिलर के रहस्यवादी सार में योगदान करने के लिए मिस एन सीन का भी इस्तेमाल किया गया था. शो का अनोखा पेस दर्शकों को तब तक बांधे रखता है जब तक कि शिलासपुरा के आसपास के रहस्य का खुलासा नहीं हो जाता. इस कहानी को स्क्रीन्स पर लाने और व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है.
टिस्का और सौरभ के साथ नजर आएंगे ये किरदार
सीरीज को विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित किया गया है. कहानी निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर द्वारा लिखी गई है. बनिजय एशिया, दीपक धर और ऋषि नेगी द्वारा निर्मित ये सीरीज 16 सितंबर को रिलीज होगी. नौ एपिसोड की इस सीरीज में टिस्का और सौरभ शुक्ला के अलावा राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, अंकुर नैय, रोहन जोशी, लहर खान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)