Indias Best Dancer 2: Arjun Kapoor को छोड़ Malaika Arora ने इस शख्स के संग किया रोमांटिक डांस, किलर मूव्स देख फैंस हुए क्लीन बोल्ड
Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक लेटेस्ट डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अर्जुन कपूर (Arjun Kaporr) को छोड़ किसी और के संग रोमांटिक डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
![Indias Best Dancer 2: Arjun Kapoor को छोड़ Malaika Arora ने इस शख्स के संग किया रोमांटिक डांस, किलर मूव्स देख फैंस हुए क्लीन बोल्ड Indias Best Dancer 2: Malaika Arora Maniesh Paul Dance Video Went Viral On Social Media Watch Here Indias Best Dancer 2: Arjun Kapoor को छोड़ Malaika Arora ने इस शख्स के संग किया रोमांटिक डांस, किलर मूव्स देख फैंस हुए क्लीन बोल्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/3a91a49a9c5cff7d5b9691e96a4fd967_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora And Maniesh Paul Dance Video: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हर बार अपने फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब साबित होती हैं फिर चाहे वो अपने फैशन सेंस के कारण हो या फिर फोटो वीडियो के कारण. इन दिनों मलाइका अरोड़ा सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 (India's Best Dancer 2) को जज करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके साथ इस शो को टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) भी जज कर रहे हैं. अक्सर इडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के सेट पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) जजों के संग मजेदार वीडियो बनाती हुई दिखाई देती हैं. इस बार उन्होंने शो के होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) के संग वीडियो बना लिया है. मलाइका (Malaika Video) ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रही है.
वीडियो में मनीष पॉल और मलाइका (Maniesh Paul And Malaika) स्टेज पर हवा में उड़ती जाए (Hawa Mein Udati Jaye) सॉन्ग पर मजेदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तो हर कोई जानता है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बेहतरीन डांसर हैं लेकिन मनीष पॉल भी उनका बखूबी साथ देते हुए नजर आ रहे हैं. मलाइका के लुक्स की बात करें तो उन्होंने सिल्वर-शिमरी ड्रेस पहन रखी है. वहीं मनीष पॉल (Maniesh Paul) लाइनिंग ब्लैक कोट पैंट में दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले मलाइका अरोड़ा (Mlaiaka Arora Video) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो टेरेंस (Terence) के संग रैपर एकॉन (Ekon) के हिट गाने बनंजा पर किलर डांस मूव्स दिखाती हुई नजर आई थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: Devoleena Chattacharjee के साथ लड़ाई के कारण Abhijit Bichukale ने दी जहर खाने की धमकी
फैंस उनके वीडियो को देख दीवाने होते हुए दिखाई दे रहे हैं. मलाइका (Malaika) अपनी ग्लैमरस अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मलाइका (Malaika Fan Following) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. 14 मिलियन फॉलोवर्स एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं और वो 576 लोगों को फॉलो करती हैं. अपने डांस के साथ-साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Fitness) अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. फिटनेस से अक्सर वो उम्र को मात देती हुई दिखाई देती हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: बॉलीवुड की इस हसीना ने किया इतना मुश्किल स्क्वॉट्स, वीडियो देख छूट जाएंगे Malaika Arora के पसीने!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)