Comedian Joked On Deepika Padukone Depression: समय रैना के टैलेंट शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक लेटेस्ट एपिसोड को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इस एपिसोड में बंटी बनर्जी नाम की एक कंटेस्टेंट ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का काफी मजाक बनाया. ऐसे में दीपिका के फैंस ने कॉमेडियन को आड़े हाथ ले लिया है और एक्ट्रेस की मेंटल स्टेट का मजाक बनाने पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है.
कॉमेडियन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ के जन्म के बारे में बात करती हैं. वे कहती हैं- 'दीपिका पादुकोण भी हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें पता है कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. कॉमेडियन के इस कमेंट पर शो के जज समय रैना, तन्मय भट्ट, रघु राम, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिड वारियर और बलराज सिंह घई खूब हंसते दिखे.'
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहीं कॉमेडियन
दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक उड़ाने को लेकर कॉमेडियन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इस फ्रेम में मौजूद हर शख्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए. डिप्रेशन की ऐसी कोई कैटेगिरी नहीं हैं. ऐसे बेकार शो से बेवकूफी बढ़ रही है, जहां लोग वाकई में हिस्सा लेते हैं. शर्मनाक है कि हर किसी को ये हंसने वाला लगा. बेवकूफ.'
'किसी के मेंटल स्ट्रगल के लिए हमदर्दी नहीं...'
दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'ये बहुत बुरा है. लोग डिप्रेशन की वजह से मरते हैं. किसी पर इसीलिए हंसना, क्योंकि आपको लगता है कि किसी ने झूठी कहानी बनाई है, ये दिखाता है कि ये इंसान कितना असंवेदनशील और अशिक्षित है. भले ही आप अंग्रेजी बोल सकते हैं, लेकिन किसी के मेंटल स्ट्रगल के लिए हमदर्दी नहीं रख सकते, आप हमेशा एक अनपढ़ बेवकूफ ही रहेंगे.'
'ये दीपिका को तय करना है कि उनका डिप्रेशन...'
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'ये दीपिका को तय करना है कि उनका डिप्रेशन नकली था या असली. दीपिका ने एक गंभीर बीमारी के बारे में बात की और फेमस लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल करना चाहिए, चाहे वे उससे जूझ रहे हों या नहीं.' इसके अलावा एक ने लिखा- 'इस महिला का मानसिक इलाज कराने के लिए इन्हें दीपिका के लाइव लव लाफ फाउंडेशन में डालने की जरूरत है! बेशर्म औरत.'
मेंटल अवेयरनेस के लिए दीपिका पादुकोण ने उठाया ये कदम
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अक्टूबर 2015 में भारत में मेंटल हेल्थ पर जागरूकता पैदा करने के लिए 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' बनाया था. 2016 में एक्ट्रेस ने डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए 'मोर दैन जस्ट सैड' नाम से एक कंपेन भी शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: करोड़ों का घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं 'कंगुवा' स्टार, हर फिल्म के लिए वसूलते हैं मोटी रकम, जानें नेटवर्थ