रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर SC का बड़ा फैसला, किसी शो में नहीं दिखेंगे यूट्यूबर्स
Indias Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा के किसी भी शो को ऑन एयर होने पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने रणवीर के विदेश जाने पर भी पाबंदी लगा दी है.

SC On Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने यूट्यूबर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा के किसी भी शो को ऑन एयर होने पर फिलहाल रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन में जमा करने का निर्देश भी दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया कोर्ट की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को महाराष्ट्र और असम में दर्ज हुई एफआईआर की जांच में सहयोग करने का निर्देश भी दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को सुनाई खरी-खोटी
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर के वकील से पूछा, 'क्या आप उस भाषा से सहमत हैं जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है? अश्लीलता का मापदंड क्या है? गैर-जिम्मेदारी की हद है. उन्हें लगता है कि वो पॉपुलर हो गए हैं, इसलिए वे कुछ भी कह सकते हैं. उनके दिमाग में गंदगी है. अदालत को ऐसे इंसान का पक्ष क्यों लेना चाहिए? सिर्फ इसलिए कि कोई सोचता है कि वो इतना पॉपुलर हो गया है और किसी भी तरह के शब्द बोल सकता है, क्या वो पूरे समाज को हल्के में ले सकता है? क्या धरती पर कोई ऐसा है जिसे ये भाषा पसंद आएगी?'
एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने SC में रणवीर को किया डिफेंड
'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटिश्वर सिंह की दो सदस्यीय पीठ ने की. इस दौरान एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने रणवीर इलाहाबादिया को डिफेंड किया, जो कि भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें: Sikandar Release Date: सलमान खान ने अनाउंस की 'सिकंदर' की रिलीज डेट, ईद 2025 पर थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

