अर्जुन ने कहा कि इस फिल्म में उन पर हिंदी फिल्म के हीरो की बंधी-बंधाई छवि वाला किरदार निभाने का दबाव नहीं था. यह नए दौर की एक व्यवसायिक फिल्म है. उन्हें हर किसी से इस प्रेरणादायक कहानी को देखने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ‘‘ किरदार में हीरोगिरी की कमी हो सकती है पर फिल्म में जो हीरोगिरी है, वह मेरे लिए काफी उत्साह भरी और नयी है. यह मेरे साथ इस तरह रहा कि मुझे लगता है कि मुझे ऐसी फिल्में करने में मजा आएगा.’’
आतंकी यासीन भटकल की कहानी पर आधारित है अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' ?
अर्जुन ने कहा, "ट्रेलर पर लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी रही. मुझे लगता है कि फिल्म के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह आज के समय के लिए बेहद प्रासंगिक है. फिल्म की कहानी नए भारत के उन लोगों की है जो सवाल उठाते हैं और उसके जवाबों को ढूंढ़ने का प्रयास करते हैं."
TRAILER: बिना हथियारों के 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' को पकड़ने निकले अर्जुन कपूर
फिल्म की प्रासंगिकता के बारे में अर्जुन ने कहा, "आतंकवाद अब एक विश्वव्यापी घटना बन गया है और यह भारत और एशिया से आगे बढ़ गया है. यह कुछ ऐसा है जिसका प्रसार दुर्भाग्यवश बहुत जल्द हो रहा है और यह फिल्म उन लोगों की कहानी है जो देश की रक्षा करने की खातिर हर सुबह जागते हैं."
अपनी बात को जारी रखते हुए अर्जुन ने कहा, "हम हमेशा हमारे देश के नायकों की बात करते हैं, लेकिन ऐसे कई सारे अज्ञात नायक हैं जिनकी कहानियों को कभी नहीं बताया गया है और न ही उनके बारे में किसी और के साथ साझा किया गया है. इसलिए जब यह अवसर मेरे पास आया तो मुझे बेहद खुशी हुई. मुझे लगता है कि एक कलाकार होने के नाते मनोरंजन करने के अलावा भी मुझे अपने देश के लोगों के लिए भी कुछ करना होगा. यह एक ऐसी फिल्म है जिसका हिस्सा बनकर मुझे बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है."
मलाइका अरोड़ा को खास बताते हुए अर्जुन कपूर ने शादी को लेकर दिया ये बयान
अर्जुन फिल्म में खुफिया ब्यूरो के अधिकारी प्रभात की भूमिका निभा रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि यह एक हीरो की बंधी-बंधाई छवि से अलग है लेकिन प्रेरणादायक कहानी है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण गुप्ता, मायरा कर्ण और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने मिलकर किया है.