कुल एक मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह अर्जुन कपूर एक बेहद खतरनाक आतंकवादी को अपने 4 लोगों की टीम के साथ बिना किसी हथियार और बिना किसी सपोर्ट के पकड़ने जाते हैं.
VIDEO: ईशान खट्टर ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ लिया एक्शन
टीजर में दिखाया गया है कि साल 2007 से 2013 के बीच एक गुमनाम शख्स ने भारत के कई शहरों में कुल 52 बम विस्फोट करवाए हैं और इसमें 810 लोग घायल हुए और 433 लोगों के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा है.
ये बम धमाके हैदराबाद, जयपुर , अहमदाबाद, बैंगलुरु, पुणे, दिल्ली और मुंबई में हुए. इन धमाकों के आरोपी की चेहरा टीजर में नहीं दिखाया गया है लेकिन उसकी आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें वो कह रहा है कि आत्मा कभी नहीं मरती ,शरीर मरता है. मैं लोगों को मार नहीं रहा बस उनकी आत्मा को दूसरे शरीर में भेज रहा हूं, ये मैं नहीं कह रहा ये गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है.
प्लेन के दरवाजे पर ब्वॉयफ्रेंड संग लिप लॉक करती दिखीं काइली जेनर, खूब वायरल है तस्वीर
फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें काफी भीड़ नजर आ रही है. इस भीड़ में दो चेहरे हैं जो उभर कर सामने आ रहे हैं . जिनमें से एक चेहरा अर्जुन कपूर का है और दूसरा चेहरा संजय मिश्रा का. इन दोनों के अलावा क्राउड में तीन और चेहरे हैं जो उभरते दिख रहे हैं लेकिन उनके किरदारों के बारे में कुछ खास जानकारी टीजर में सामने नहीं आई है.
इससे पहले अर्जुन कपूर ने फिल्म का टीजर लॉन्च करते हुए लिखा, वो गुमनाम और बेचेहरा था. वो भारत का ओसामा कहता था, आपके लिए लेकर आए हैं 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' ये कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.
आपको बता दें कि ये फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में और इसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी कुछ असल जिंदगी की घटनाओं से उठाई गई है.