Indira Gandhi Birth Anniversary: इन फिल्मों में दिखा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रौब...एक्ट्रेसेस ने अपने लुक और एक्टिंग से जीता ऑडियंस का दिल
Indira Gandhi Birth Anniversary: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इन फिल्मों में इंदिरा गांधी का रोल करने वालीं एक्ट्रेसेस के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.
Indira Gandhi Birth Anniversary: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर एक से एक फिल्में बना चुकी हैं, जिनमें उनके पॉलिटिकल करियर और निजी जीवन के पहलुओं को दिखाया गया है. हालांकि, इन फिल्मों से ज्यादा उनमें रोल करने वाले एक्ट्रेसेस की चर्चा भी खूब हुई है. इस लिस्ट में सुचित्रा सेन, सुप्रिया विनोद, लारा दत्ता और अन्य शामिल हैं. आइए आज उन फिल्मों के बारे में जानते हैं.
आंधी
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म आंधी काफी चर्चा में रही है. इस मूवी में सुचित्रा सेन ने आरती देवी का रोल निभाया था, जिसे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरित बताया जाता है. इस फिल्म का निर्देशन गुलजार ने किया था. वहीं, संजीव कुमार, सुचित्रा के अपोजिट नजर आए थे.
इंदू सरकार
मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म इंदू सरकार में साल 1975 में लगी इमरजेंसी को बयां करती हैं. इसमें सुप्रिया विनोद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं, नील नितिन मुकेश स्वर्गीय संजय गांधी के रोल में दिखे थे. वैसे 'इंदू सरकार' से पहले तेलुगू बायोपिक NTR: Kathanayakudu में भी सुप्रिया विनोद इंदिरा गांधी के किरदार को बखूबी निभा चुकी हैं.
रेड और थलाइवी
एक्ट्रेस फ्लोरा जैकब ने फिल्म रेड में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में थे. इसके अलावा फ्लोरा जैकब तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी इंदिरा गांधी का किरदार निभा चुकी हैं.
बेल बॉटम
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री का रोल निभाकर जमकर सुर्खियां बटोरीं. ये मेकअप आर्टिस्ट का कमाल था कि इंदिरा गांधी के किरदार में लोग उन्हें बिल्कुल भी नहीं पहचान पाए. इस फिल्म में उन्होंने बेहद संजीदगी से इंदिरा गांधी की शख्सियत को बड़े पर्दे पर उतारा था. 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, आदिल हुसैन और सितारे नजर आए थे.
इमरजेंसी
फिल्मों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी शामिल होने जा रही हैं. इसी साल 14 जुलाई को फिल्म इमरजेंसी (Emergency) टीजर लॉन्च हुआ था, जिसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आईं. जैसा कि फिल्म के टाइटल से ही साफ है कि इसमें साल 1975 में लगी इमरजेंसी की कहानी बताई जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म साल 2023 के जून में रिलीज होगी.