Kangana Ranaut's Emergency Starcast: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म कंगना के करियर के लिए काफी खास है, क्योंकि इसमें वह न सिर्फ एक्टिंग करेंगी बल्कि फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी वह खुद ही हैं. चलिए बताते हैं आपको फिल्म से अब तक कौन-कौन से किरदारों की झलक सामने आ गई है.
कंगना रनौत
हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' का ऐलान हुआ है, जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं. जब से उनका लुक सामने आया है, लोंगों के बीच फिल्म को लेकर बज़ बना हुआ है. कंगना को इस लुक में काफी पसंद किया जा रहा है. बताते चलें कि फिल्म में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की घटना को दिखाया जाएगा.
अनुपम खेर
फिल्म से कंगना रनौत का लुक सामने आने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) का लुक भी सामने आया था. जहां कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में होंगी तो अनुपम खेर.. राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते नजर आएंगे. पोस्टर में काफी हद तक उनका लुक मैच किया गया है.
श्रेयस तलपड़े
बता दें कि, फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा धीरे धीरे हो रहा है. इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का रोल श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) निभाएंगे. हाल ही में यानी बुधवार की सुबह उनका लुक भी सामने आ गया है. तस्वीर में अटल बिहारी वाजपेयी के यंग एज की झलक दिखाई पड़ रही है. उनका कुर्ता, हेयर स्टाइल सब काफी हद तक उन्हीं की तरह है. इस लुक को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'एक सच्चे राष्ट्रवादी, जिनका देश के प्रति प्यार और गौरव मिसाल था. जो इमरजेंसी के वक्त उभरते हुए युवा नेता थे'.