71 Songs in One Movie: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे किस्से हैं जो अक्सर लोगों को हैरान कर जाते हैं. फिल्मों में अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड भी बने किसी ने पहली बार ज्यादा कमाई की तो किसी ने पहली बार लंबा किस किया. लेकिन यहां जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें सबसे ज्यादा गानों का रिकॉर्ड है. हिंदी फिल्मों में आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा 6-7 गाने होते हैं लेकिन इस फिल्म में हद से पार गाने थे.


एक फिल्म आई थी कई साल पहले जिसमें 71 गाने थे और उस फिल्म का नाम 'इंद्रसभा' है. इस फिल्म ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और ये फिल्म उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर आधारित थी. चलिए फिल्म से जुड़े कुछ और किस्से बताते हैं.


फिल्म इंद्रसभा में हैं 71 गाने


फिल्म इंद्रसभा में 71 गाने थे और इतने गाने दुनिया में किसी भी फिल्म में नहीं है. अगा हसन अमानत ने पहली बार साल 1853 में स्टेज परफॉर्मेंस दी थी और उसी पर कहीं ना कहीं फिल्म इंद्रसभा भी बनाई गई. इस नाटक के राइटर सैयद आगा हसन अमानत ने ही लिखा था. इस फिल्म को जमाहेदजी जहांगीर जी मदन ने निर्देशित किया था और फिल्म में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम ने अहम भूमिकाएं निभाईं. ये फिल्म 3 घंटे 31 मिनट की है जिसे IMDb पर 10 में से 7.5 रेटिंग मिलती है.



कैसे बना 'इंद्रसभा' 1932 का रिकॉर्ड?


फिल्म इंद्रसभा तब आई जब पहली बोलती फिल्म आलम आरा आई थी. ये उस दौर की बात है जब इंडियन सिनेमा में बोलती फिल्मों की शुरुआत ही हुई थी. इंद्रसभा के सभी 71 गानों को नागरदास नायक ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया था. बता दें, इसके अलावा फिल्म हम आपके हैं कौन में 14 गाने थे वहीं फिल्म रॉकस्टार में भी 14 गाने थे लेकिन सबसे ज्यादा गानों वाली फिल्म इंद्रसभा है जिसका रिकॉर्ड आज भी कायम है.


यह भी पढ़ें: Salman Khan का रुतबा फिर से होगा कायम, इन फिल्मों के सहारे भाईजान करेंगे जबरदस्त वापसी, लिस्ट में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं शामिल